CSKVSMI: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन आएपीएल के 49वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है। एमए चिदंबरम (चेपक) स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए। 140 रन का टारगेट चेन्नई के बल्लेबाजों ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई ने अपने 11 मुकाबलों में छह में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं, चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 13 अंक के साथ यह टीम सिर्फ गुजरात से पीछे है, जिसके पास 14 अंक हैं। वहीं, मुंबई 10 मैच में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे स्थान पर है।
नेहल वधेरा ने बनाए 64 रन
इस मैच में मुंबई के लिए नेहल वधेरा ने 64 रन बनाए। वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 44 और ऋतुराज ने 30 रन बनाए। गेंद के साथ चेन्नई के मथीषा पाथिराना ने कमाल किया और तीन विकेट लिए। वहीं, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने दो विकेट झटके। ट्रिस्टन स्टब्स और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे महीश तीक्षणा और दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद।
India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल…
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में चार…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (5 जनवरी) को लखनऊ…
India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: पिछले 8 सालों में HRTC के वोल्वो रूट करीब आधे हो…