India News (इंडिया न्यूज), CWC 2023: अगले महिनें भारत में इस साल वनडे विश्व कप (CWC 2023) खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। 05 अक्टूबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया भी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। जहां टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दो मैचों को जीत लिया है। टीम इंडिया का ये फॉर्म फैंस को वर्ल्ड कप के लिए काफी उम्मीदे दे रहा है। इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक सुखद संयोग बन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई थी। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में मिली जीत के बाद यह तय हो गया कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बतौर नंबर 1 टीम खेलेगी। जोकि भारत के लिए पहली बार ऐसा होगा। भारतीय टीम पहली बार बतौर नंबर 1 वनडे टीम वर्ल्ड कप खेलेगी। वहीं टीम इंडिया का सुखद संयोग भी इसी बात से जुड़ा हुआ है।
दरअसल साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर थी। जिसके बाद आगे चल कर उनकी टीम ने साल 2015 का वर्ल्ड कप जीता। ऐसा ही कुछ साल 2019 में हुआ था। जहां इंग्लैंड की टीम ने बतौर नंबर 1 वनडे टीम वर्ल्ड कप खेला था और आगे चलकर उनकी टीम चैंपियन बनी। अब तक टीम इंडिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाती है या नहीं।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
Read more: सूर्या के बल्लें से हुई छक्कों की बारिश, कैमरन ग्रीन के एक ही ओवर में जड़े 4 छक्के
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chess Competition: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वाधान में भागलपुर…
Lucky Signs During New Year 2025: नया साल लगते ही अगर आपको भी मिले ये…
Sikandar Teaser: सलमान खान के जन्मदिन का फैंस को काफी समय से इंतजार था। इसकी…