वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो 2022 (CWG 2022) के आठवें दिन रेसलिंग में भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने पहला मेडल दिलवा दिया है। अंशु ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में अंशु को नाइजीकिया की ओडुनायो फोलसाडो ने 6-4 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस तरह अंशु का इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया।
अंशु ने अच्छी शुरुआत करते हुए नाइजीरियाई खिलाड़ी को ज्यादा मौका नहीं दिया और अच्छी पोजीशन बनाई, लेकिन ओडुनायो ने दाव बदलते हुए अंशु को टेक डाउन कर दो अंक अर्जित किए। ओडुनाया का लेग अटैक अच्छा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए अंशु ने नाइजीरियाई खिलाड़ी को पैरों से दूर रखा। ओडुनायो ने हालांकि लेग अटैक कर दिया और टेक डाउन से दो और अंक ले पहले राउंड का अंत 4-0 की बढ़त के साथ किया।
दूसरे राउंड में अंशु काफी कोशिश करने के बाद भी अंकों के अंतर को काम नहीं कर पाईं। नाइजीरियाई खिलाड़ी ने अपने अंकों का बचाव करते हुए अटैक किया। हालांकि उन्होंने अंशु को अंक बटोरने का एक भी मौके नहीं दिया। नाइजीरियाई खिलाड़ी हालांकि ज्यादा डिफेंसिव हो गईं और इसकी वजह से उन्हें रैफरी ने वार्मिंग दी।
अंशु ने जो आखिरी दांव लगाया था उसे लेकर अपील की लेकिन ये अपील खारिज कर दी गई और अंशु के हिस्से रजत पदक आया। अंशु ने अपने हर मुकाबले में दबदबा बनाया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया की इरेन सिमियोनिडिस और सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरूथोटागे पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टी-20 टीम में वापसी के लिए तैयार केएल राहुल और दीपक चाहर, सोमवार को होना है एशिया कप की टीम का ऐलान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…