होम / अंशु मलिक ने कुश्ती में भारत को दिलाया पहला मेडल, रोमांचक मुकाबले में सिल्वर जीता

अंशु मलिक ने कुश्ती में भारत को दिलाया पहला मेडल, रोमांचक मुकाबले में सिल्वर जीता

Naveen Sharma • LAST UPDATED : August 6, 2022, 8:44 am IST

वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो 2022 (CWG 2022) के आठवें दिन रेसलिंग में भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने पहला मेडल दिलवा दिया है। अंशु ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में अंशु को नाइजीकिया की ओडुनायो फोलसाडो ने 6-4 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस तरह अंशु का इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया।

नाइजीरियाई खिलाड़ी ने पहले राउंड में बनाई बढ़त

अंशु ने अच्छी शुरुआत करते हुए नाइजीरियाई खिलाड़ी को ज्यादा मौका नहीं दिया और अच्छी पोजीशन बनाई, लेकिन ओडुनायो ने दाव बदलते हुए अंशु को टेक डाउन कर दो अंक अर्जित किए। ओडुनाया का लेग अटैक अच्छा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए अंशु ने नाइजीरियाई खिलाड़ी को पैरों से दूर रखा। ओडुनायो ने हालांकि लेग अटैक कर दिया और टेक डाउन से दो और अंक ले पहले राउंड का अंत 4-0 की बढ़त के साथ किया।

वापसी करने में नाकाम रहीं अंशु

दूसरे राउंड में अंशु काफी कोशिश करने के बाद भी अंकों के अंतर को काम नहीं कर पाईं। नाइजीरियाई खिलाड़ी ने अपने अंकों का बचाव करते हुए अटैक किया। हालांकि उन्होंने अंशु को अंक बटोरने का एक भी मौके नहीं दिया। नाइजीरियाई खिलाड़ी हालांकि ज्यादा डिफेंसिव हो गईं और इसकी वजह से उन्हें रैफरी ने वार्मिंग दी।

अंशु ने जो आखिरी दांव लगाया था उसे लेकर अपील की लेकिन ये अपील खारिज कर दी गई और अंशु के हिस्से रजत पदक आया। अंशु ने अपने हर मुकाबले में दबदबा बनाया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में आस्ट्रेलिया की इरेन सिमियोनिडिस और सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरूथोटागे पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत दर्ज करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टी-20 टीम में वापसी के लिए तैयार केएल राहुल और दीपक चाहर, सोमवार को होना है एशिया कप की टीम का ऐलान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.