वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के नौवें दिन भी भारतीय खिलाडियों का जलवा बरक़रार रहा। कुश्ती पहलवानों के सुनहरे प्रदर्शन के बाद भारत की स्टार पैरा-टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने गोल्ड मेडल देश की झोली में डाल दिया।
पिछले साल अगस्त में ही टोक्यो पैरालिंपिंक में भाविना ने सिल्वर मेडर जीता था। अब भाविना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत की झोली में पैरा टेबल टेनिस का पहला, जबकि कुल 13वां गोल्ड मेडल आ गया है।
भावना के गोल्ड के साथ ही नौवें दिन भारत की झोली में 14 पदक आए। जिसमें 4 स्वर्ण, 3 रजत और 7 कांस्य शामिल हैं। 9वे दिन के समाप्त होने के बाद भारत के पास 13 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य के साथ कुल 40 पदक हो गए हैं और मेडल टैली में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें : लॉन बॉल में पुरुष टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में जीता पहला पदक, फ़ाइनल में हार के बाद सिल्वर खाते में
नाइजीरियन खिलाड़ी पर भाविना की आसान जीत
35 साल की भाविना पटेल ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई को 3-0 से हराकर एक आसान जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल पर मुहर लगाई। पहले और आखिरी गेम में नाइजीरियाई खिलाड़ी ने थोड़ी चुनौती पेश की, लेकिन भाविना ने भी उन्हें बिना किसी परेशानी से हरा दिया। भारतीय स्टार ने 12-10, 11-2, 11-9 से जीत के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
ये भी पढ़ें : स्टीपलचेज में अबिनाश साबले ने इतिहास रचते हुए जीता पदक, पहली बार जीता सिल्वर
पैरा कैटेगरी में दूसरा गोल्ड
गुजरात के वडनगर की भाविना ने भारत के लिए इन गेम्स में पैरा कैटेगरी में दूसरा गोल्ड जीत लिया। भाविना से पहले पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड हासिल किया था। पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भाविना भारत की पहली पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।
ये भी पढ़ें : पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने जीता सिल्वर, राष्ट्रमंडल खेलों में रचा इतिहास
पैरा टेबल टेनिस में सोनलबेन ने भी जीता ब्रॉन्ज़ मेडल
पैरा कैटेगरी में सिर्फ भाविना ने ही मेडल नहीं जीता, बल्कि गुजरात की ही सोनलबेन पटेल ने भी ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है। 34 साल की सोनलबेन खिताबी मुकाबले में पहुंचने से चूक गई थी, जिसकी वजह से ब्रॉन्ज मेडल मैच में उनका सामना मेजबान इंग्लैंड की खिलाड़ी सू बेली से हुआ।
सोनलबेन को बेली के खिलाफ जीत हासिल करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने 11-5, 11-2, 11-3 से मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह भारत को पैरा गेम्स से अभी तक 3 मेडल मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हरा कॉमनवेल्थ के फाइनल में बनाई जगह
ये भी पढ़ें : रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पदक, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube