वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो 2022 (CWG 2022) के 8वें दिन भारतीय रेसलर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अंशु मालिक के सिल्वर और बजरंग पुनिया के गोल्ड और साक्षी मलिक के गोल्ड के बाद अब दीपक पुनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पुरुषों के 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इनामब बट को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। यह राष्ट्रमंडल खेलों में दीपक पूनिया का पहला पदक है। भारत को कुश्ती में तीसरा स्वर्ण मिला है।
पहले ही राउंड में दीपक ने बनाई बढ़त
पहले हाफ में दोनों ही खिलाड़ी डिफेंसिव नजर आए, लेकिन दीपक ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए इनाम को मैट के बाहर धकेलकर एक अंक अर्जित किया और फिर उन्हें एक और अंक मिला साथ ही उनकी बढ़त 2-0 की हो गई। पहला हाफ खत्म होने के साथ दीपक ने इनाम पर 2-0 की बढ़त बनाए रखी।
दीपक के सामने डरे दिखाए दिए इनाम
दूसरे राउंड में इनाम ने फिर डिफेन्स से शुरुआत की और दीपक के दांव से भागते हुए नजर आए। दीपक ने फिर एक और अंक लिया जिससे स्कोर 3-0 हो गया। यहां से दीपक ने इनाम पर दबाव बनाकर रखा। दीपक के सामने इनाम बेहद ही डरे और डिफेंसिव दिखाई दिए जिसका फायदा दीपक को मिला।
पाकिस्तानी रेसलर पर हावी रहे दीपक
पूरे मुकाबले के दौरान दीपक पूनिया पाकिस्तान के अनुभवी इनाम पर हावी रहे। दीपक के जोश के सामने इनाम पूरी तरह से बेबस नजर आए। इनाम ने कामनवेल्थ गेम्स में साल 2010 दिल्ली में 84 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था और साल 2018 गोल्ड कोस्ट में 86 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। लेकिन इस बार इनाम अपने गोल्डन तमगे को डिफेंड नहीं कर पाए और इस बार दीपक पूनिया ने गोल्ड पर कब्जा किया।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टी-20 टीम में वापसी के लिए तैयार केएल राहुल और दीपक चाहर, सोमवार को होना है एशिया कप की टीम का ऐलान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube