वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के ट्रिपंल जंप इवेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार इस स्पर्धा में गोल्ड जीता है। ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को एक नहीं बल्कि दो मेडल मिले हैं। एल्डोस पॉल ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। वहीं अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस इवेंट में एक और भारतीय खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल भी शामिल थे। वह फाइनल में चौथे पायदान पर रहे।

तीसरे प्रयास में लगाई 17.03 मीटर की छलांग

एल्डोस पॉल ने पहले प्रयास और दूसरे प्रयास में 14.62 मीटर और 16.30 मीटर की दूरी तय की। अपने तीसरे प्रयास में एल्डोस ने 17.03 मीटर की दूरी तय कर जीत सुनिश्चित कर ली। अब्दुल्ला अबूबकर भी एल्धोस पॉल से ज्यादा दूर नहीं रहे और उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 17.02 मीटर की दूरी तय कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बरमूडा के जाह-नहाल पेरिनचीफ ने पहले प्रयास में 16.92 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने कांस्य पदक जीता। वहीं, प्रवीण चित्रावल ने 16.89 मीटर दूरी पार की। वह बहुत ही करीबी अंतर से ब्रॉन्ज मेडल चूक गए। अगर प्रवीण बरमूडा के खिलाड़ी से मात्र 00.04 मीटर की ज्यादा छलांग लगा लेते तो भारत के पास तीनों मेडल होते और एक नया इतिहास लिखा जाता।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी रचा था इतिहास

एल्डोस पॉल ने जुलाई में अमेरिका में संपन्न हुई वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप में भी इतिहास रचा था। वह ट्रिपल जंप स्पर्धा में पदक जीतने से तो चूक गए थे लेकिन इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे। एल्डोस ने ग्रुप राउंड में 16.68 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल का टिकट कटाया था।

ये भी पढ़ें : रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पदक, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube