वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। दसवें दिन हुए टेबल टेनिस के मिकस्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की शरथ कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
फाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने मलेशिया के जावेन चून और केरेन लाइन को 4-1 से हराया। 40 साल के शरत और 24 साल की श्रीजा की इस खास भारतीय जोड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया इतिहास रच दिया है। श्रीजा का ये पहला कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल है, जबकि शरत का 12वां मेडल है।
टेबल टेनिस में भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर गोल्ड मेडल पर अपनी मुहर लगाई। उन्होंने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया।
शरत और श्रीजा ने फाइनल से पहले अलग-अलग मुकाबले खेले थे। श्रीजा ने ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला था, जहां 7 गेम तक चले कड़े मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं, शरत कमल को पहले मेंस डबल्स में साथियन के साथ फाइनल में हार मिली थी और सिल्वर से संतोष करना पड़ा। हालांकि, फिर उन्होंने मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल जीतकर गोल्ड मेडल के लिए दावेदारी ठोक दी थी।
ये भी पढ़ें : रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पदक, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…