वैभव शुक्ला, नई दिल्ली, (CWG 2022):
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के 9वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में महिलाओं की बॉक्सिंग में 57-60 किग्रा लाइटवेट सेमीफाइनल में भारत की जैस्मीन ने ब्रॉन्ज मेडल देश की झोली में डाल दिया है। जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें : पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने जीता सिल्वर, राष्ट्रमंडल खेलों में रचा इतिहास
क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को दी थी मात
सेमीफाइनल मुकाबले में जैस्मिन को हार का मिली, लेकिन इस बॉक्सर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने फैंस को खुश और भारत को गांव करने का मौका दिया है। इससे पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जैस्मिन ने न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को स्प्लिट निर्णय (4-1) से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। जैस्मिन हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें : स्टीपलचेज में अबिनाश साबले ने इतिहास रचते हुए जीता पदक, पहली बार जीता सिल्वर
जैस्मीन ने 2018 की कांस्य पदक विजेता को हराया
सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए जैस्मीन ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की ट्रॉय गार्टन को हराया। अपने CWG डेब्यू के दौरान जैस्मीन ने 2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर को हराया, इसके बाद 2022 के विश्व कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा पर अंतिम मुकाबला जीतकर अपनी बर्मिंघम बर्थ को सुरक्षित किया। विश्व चैंपियनशिप में जैस्मीन ने कौर को ट्रायल में हराया था।
ये भी पढ़ें : लॉन बॉल में पुरुष टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में जीता पहला पदक, फ़ाइनल में हार के बाद सिल्वर खाते में
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीतीं प्रतियोगिताएं
युवा मुक्केबाज जैस्मीन ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में दो स्वर्ण पदक और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जैस्मीन ने डबलिन में यूथ एस्कर ऑल फीमेल बॉक्स कप 2019 भी जीता है। इसके बाद मंगोलिया में एशियाई युवा कांस्य पदक भी जीता है।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हरा कॉमनवेल्थ के फाइनल में बनाई जगह
ये भी पढ़ें : रवि दहिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पदक, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube