खेल

PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम

India News (इंडिया न्यूज), PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 58वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 35-25 से अंतर से हराकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। बीते चार मैचों से दिल्ली की टीम अजेय है, जबकि बुल्स को लगातार तीसरी और 10 मैचो में कुल आठवीं हार मिली है। अंक तालिका में दो स्थान की छलांग लगाने वाली दिल्ली की जीत में आशू मलिक (14) ने एक बार फिर चमके। इसके अलावा डिफेंस में योगेश ने पांच और संदीप तथा आशीष ने तीन-तीन अंक जुटाए। बुल्स के लिए नितिन रावल ने शानदार हाई-5 के साथ सात अंक बटोरे। परदीप नरवाल (5) ने हालांकि निराश किया। 

आशू ने दिल्ली को दिलाई लीड

बहरहाल, आशू ने एक बेहतरीन मल्टी प्वाइंट रेड के साथ दिल्ली को 3-0 की लीड दिलाई, लेकिन जयभगवान ने भी मल्टी प्वाइंट रेड के साथ हिसाब चुकता किया। फिर नितिन ने आशू का शिकार कर स्कोर 3-3 कर दिया। फिर 4-3 के स्कोर पर दिल्ली के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर आए जयभगवान को लपक लिया। प्रतीक ने हालांकि इसी तरह की रेड पर विनय को लपक लिया। रिवाइव होकर आए जयभगवान फिर डू ओर डाई रेड पर आए और लपके गए। अब दिल्ली को 6-4 की लीड मिल चुकी थी। मोहित ने इसके बाद खाता खोलते हुए फासला 3 का कर दिया। 10 मिनट के बाद दिल्ली 8-5 से आगे थे। 

‘अगर हम एकजुट रहेंगे तो पीओके…’, CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर कंगना ने कह दी ये बड़ी बात, कांग्रेसियों को लग गई मिर्ची

परदीप ने बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया

ब्रेक के बाद विनय ने परदीप को लपक फासला 4 का कर बुल्स को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। बुल्स ने इसका फायदा उठाया और नितिन ने आशू का शिकार कर स्कोर 8-10 कर दिया। दिल्ली ने फिर दो अंक लेकर बुल्स को सुपर टैकर सिचुएशन में ला दिया।दो के डिफेंस में आशू गए और सौरव तथा नितिन का शिकार कर बुल्स को आलआउट कर दिल्ली को 16-9 की लीड दिला दी लेकिन आलइन के बाद परदीप ने सुपर रेड के साथ बुल्स की वापसी सुनिश्चित की। अब दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। संदीप ने परदीप का शिकार कर हाफटाइम तक स्कोर 18-13 कर दिया।

हाफटाइम के बाद दिल्ली ने 6 अंक का फासला बनाए रखा

हाफटाइम के बाद पांच मिनट के खेल में दिल्ली ने दो के मुकाबले तीन अंक लेकर 6 अंक का फासला बनाए रखा। इस बीच नितिन ने डू ओर डाई रेड पर विनय का शिकार कर सीजन का तीसरा हाई-5 पूरा किया। नितिन यहीं रुके और मोहित को लपक 17-22 कर दिया। फिर अक्षित ने फासला 4 का कर दिया।दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन था। आशू के खिलाफ नितिन के एक फेल्ड टैकल ने उसे इस स्थिति से निकाल दिया। अक्षित ने हालांकि फिर वही स्थिति बहाल कर दी। 10 मिनट बचे थे और दिल्ली 23-19 से आगे थे। ब्रेक के बाद आशू ने सुपर रेड फासला फिर 7 कर दिया। आशू ने सुपर-10 भी पूरा किया।

कांग्रेस के अंदर मौजूद है अंग्रेजों का…’, CM योगी के इस बयान से मच गया बवाल, सुनकर खौल उठेगा कांग्रेसियों का खून

आशू ने अपनी टीम को दिलाई लीड

फिर दिल्ली ने बुल्स को तीन खिलाड़ी तक सीमित किया। आशू गए लेकिन नितिन ने सुपर टैकल कर लीड 5 की कर दी। फिर बुल्स ने फासला 3 का भी कर दिया लेकिन मोहित ने अक्षित को आउट कर आशू को रिवाइव करा लिया। आते ही उन्होंने नवीन का शिकार कर फासला 5 का कर दिया। इसके बाद जयभगवान को डैश कर गौरव ने बुल्स के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। अब डेढ़ मिनट बचे थे और दिल्ली 6 अंक से आगे थे। इसी बीच आशू डू ओर डाई रेड पर आए। आशू ने बुल्स को सुपर टैकल का मौका नहीं दिया और उसे आलआउट करते हुए 34-24 की लीड के साथ अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

2 महीने के बच्चे की मां ने पटककर ली जान, प्लेटफार्म पर बच्चे को 3 बार पटकी, जानें पूरा मामला

Sohail Rahman

पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत इंशॉट्स से की थी, जहां करीब 5 साल काम किया।अब इंडिया न्यूज में कंटेंट राइटर के तौर पर कार्य कर रहा हूं। यहां राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, हेल्थ और विदेश की खबरों को लिखता हूं।

Recent Posts

Delhi Pollution: दिल्ली में AQI 450 पार, 10 वीं और 12 वीं को छोड़ सभी स्कूल बंद ; CM आतिशी ने किया ऐलान

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…

2 hours ago

गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, GRAP-4 लागू ; जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…

2 hours ago

कांग्रेस के अंदर मौजूद है अंग्रेजों का…’, CM योगी के इस बयान से मच गया बवाल, सुनकर खौल उठेगा कांग्रेसियों का खून

India News (इंडिया न्यूज),Cm yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में चौथे…

3 hours ago