इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
David Miller Hit 2 Six in Last over For Victory : टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। यह विश्व का का 25वां मुकाबला था। एक समय मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। जब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे। जिसके बाद पहली गेंद पर रबाडा ने 1 रन लेकर डेविड मिलर को स्ट्राइक दिया।
अगली दो गेंदों पर मिलर ने गगनचुंबी छक्के जड़े। चौथी गेंद पर सिंगल लिया। पांचवी गेंद पर रबाडा स्ट्राइक पर थे और आउटसाइड एज लगने पर गेंद कीपर के पास से बाउंड्री पार हो गई और साउथ अफ्रीका ने मैच जीत लिया। डेविड मिलर ने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली। वहीं अफ्रीका के लिए शम्सी और ड््वेन प्रीटोरियस ने 3-3 विकेट झटके। David Miller Hit 2 Six in Last over For Victory
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच सुपर-12 टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जो उनकी रणनीति के खिलाफ गया। श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में कुसल परेरा (7) रन बनाकर एनरिक नॉर्त्या की गेंद पर आउट हो गए। चरित असलंका (21) के स्कोर पर रन आउट होकर पैवेलियन लौटे। David Miller Hit 2 Six in Last over For Victory
ओवर ने शम्सी ने भानुका राजपक्षे (0) को आउट कर दिया। चौथे विकेट के रूप में 11वें औवर की चौथी गेंद पर शम्सी ने अविशका फरनेडो को आउट किया। पांचवे विकेट के तौर पर शम्सी ने हसरंगा को आउट किया। जिससे श्रीलंका बल्लेबाजी की कमर टूट गई। श्रीलंका ने 20 ओवर में 143 रन पर आलआउट हो गई थी। David Miller Hit 2 Six in Last over For Victory
शारजाह की पिच हाई स्कोर मैच के लिए मशहूर है। यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है। यहां हाई स्कोरिंग मैच रहता है। लेकिन अगर आज श्रीलंका और साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो कुछ अलग देखने को मिला है। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने आज जमकर विकेट झटके। बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और गेंदबाजी हावी रही। इकोनॉमी की बात करें तो स्पिनर्स को यहां 6.79 रन प्रति ओवर और तेज गेंदबाजों को 6.92 रन प्रति ओवर पड़ते हैं।
अगर दोनों टीमों में हुए विश्व कप टी20 मैच की बात करें तो पुराने रिकार्ड के आधार पर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा था। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने आज कायम रखा और उसमें सुधार किया। आज के मैच को मिला दें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं जिसमें 3 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं।
वहीं अगर विश्व टी20 की बात करें तो अब तक दोनों टीमों ने आपस में 16 मैच खेले हैं जिनमें से 10 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं और श्रीलंका 5 मैच जीत चुकी है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा। श्रीलंका मैच जीतकर अपना रिकार्ड सुधारना चाहती थी लेकिन डेविड मिलर की पारी के आगे उनकी उम्मीदें धरी रह गई।
तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा।
Read More : SA beat SL by 4 Wickets in T20 World Cup साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…