इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Davis Cup is Attached to Our Heart : टेनिस के महान खिलाड़ी विजय अमृतराज का कहना है कि ग्रासकोर्ट पर हम हमेशा फेवरेट रहे हैं। उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। साथ ही यह भी कहा हालांकि होल्गर रुने डेनमार्क टीम की ताकत होंगे।
कुछ चुनौतियां भी भारतीय खिलाड़ियों के सामने आएंगी लेकिन टीम को यदि अच्छी शुरूआत मिलती है तो ये मुकाबला उनके नियंत्रण में रहेगा। अगर आप इस मुकाबले के किसी मैच में पहला सेट जीत जाते हैं तो आप ड्राइविंग सीट पर होंगे। यह मुकाबला 4 और 5 मार्च को यहां के दिल्ली जिमखाना क्लब में आयोजित किया जाएगा।
विजय अमृतराज ने कहा कि डेविस कप हमारे दिल से जुड़ा है, इसलिए हम जरूर जीतेंगे। यह मुकाबला 4 और 5 मार्च को यहां जिमखाना क्लब में खेला जाएगा। जिन तीन मौकों पर भारत डेविस कप के फाइनल में पहुंचा है, उनमें से दो में विजय अमृतराज भारतीय टीम के सदस्य थे। विजय दो मौकों पर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों के क्वॉर्टर फाइनल में भी पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह हमेशा याद रहता है। हमने डेविस कप में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को कोलकाता में 15 से 20 हजार दर्शकों की मौजूदगी में धरााशायी किया था जो डेविस कप का भारतीय दृष्टिकोण से ऐतिहासिक लम्हा बन गया। इस मैच में हमने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की थी।
इसी तरह आनंद अमृतराज ने पुणे के डेक्कन जिमखाना में भारत को तैमुराज काकुलिया के खिलाफ निर्णायक बढ़त दिलाई थी। तत्कालीन सोवियत संघ के खिलाफ हुआ वह मुकाबला उस मैच की वजह से यादगार बन गया। इस जीत से हमें 1974 के डेविस कप के फाइनल में पहुंचने का मौका मिला लेकिन यह हमारी बदकिस्मती रही कि हमारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हो नहीं सका। उसके बाद हम दो बार फाइनल में पहुंचे। हम सबको उस दौर के लौटने का इंतजार है। इससे भी बड़ी बात यह है कि यह टूर्नामेंट हम सबके दिल के साथ जुड़ा हुआ है।
विजय अमृतराज विम्बलडन (1973 और 1981) और यूएस ओपन (1973 और 1974) में क्वॉर्टर फाइनल तक अपनी चुनौती रख चुके हैं। में वक्त के साथ-साथ काफी बदलाव आया है। विजय ने कहा कि खिलाड़ियों की लम्बाई पहले की तुलना में बढ़ी है। टूनार्मेंटों में भाग लेने के मौके भी पहले से काफी बढ़े हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों से डेनमार्क के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भी उम्मीदें बढ़ना स्वाभाविक है।
Read More : Davis Cup 2022 Fan Lounge पहली बार डेविस कप फैन लाउंज तैयार
Read More : Indian Players are ready for Davis Cup 2022 भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया : जीशान
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…