India News (इंडिया न्यूज़), DC VS CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 13वां मैच रविवार (20 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (DC)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। डीसी बनाम सीएसके आईपीएल 2024 मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। अब चेन्नई सुपर किंग्स को मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए 20 ओवर में 192 रन बनाने होंगे।

दिल्ली की शानदार शुरुवात

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुवात शानदार रही। 93 रन के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिरा। डेविड वॉर्नर ने पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाने में कामयाब हुए।
पृथ्वी शॉ 43 रन बनाने में कामयाब रहे। मिचेल मार्श 18 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 51 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स बिना खाता खोले आउट हो गए।

मथीशा पथिराना ने झटके 3 विकेट

मथीशा पथिराना ने 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं रवींद्र जडेजा और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्तजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।

इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिचेल सेंटनर।