IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहा है। बता दे यह मैच दिल्ली घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा है। दिल्ली की टीम ने सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है। उसने अब तक अपने पांचों मैच गंवाए हैं। वहीं, कोलकाता की टीम ने पांच में से दो मुकाबले जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम अभी भी पहली जीत की तलाश में है। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

 

कोलकाता की शुरुआत रही बेहद खराब 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने शुरू से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लिटन दास चार रन, कप्तान नीतीश राणा चार, मनदीप सिंह 12 रन, रिंकू सिंह छह रन और सुनील नरेन चार रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय खाता भी नहीं खोल सके।

जेसन रॉय ने बनाया सबसे ज्यादा 43 रन
कोलकाता ने 96 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे। जिसमें 96 में से 43 रन जेसन रॉय ने बनाया था। जेसन ने 39 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।

हैट्रिक से चूके कुलदीप

कुलदीप हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने 15वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। जेसन को अमन खान के हाथों कैच कराने के बाद कुलदीप ने इम्पैक्ट प्लेयर अनुकूल रॉय को एल्बीडब्ल्यू आउट कराया। उमेश यादव तीन रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में आंद्रेस रसेल ने मुकेश कुमार की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती (1) रन आउट हो गए। रसेल 31 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

आईपीएल में ईशांत शर्मा ने की शानदार वापसी 

23 महीने बाद आईपीएल में कोई मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने शानदार वापसी की। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा एनरिक नॉर्त्ज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट झटके। मुकेश कुमार को एक विकेट मिला।

 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, मिचेल मार्श, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्या, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राइली रूसो, पृथ्वी शॉ और यश धुल।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, लिट्टन दास, जेसन रॉय, सुनील नरेन, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और कुलवंत खेजरोलिया।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, टिम साउदी, डेविड वीसे, वैभव अरोड़ा।