India News (इंडिया न्यूज़), DC VS RR: दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला आईपीएल 2024 के 56वें मैच में नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। अब तक टूर्नामेंट में RR ने 10 मैचों में से केवल 2 गेम गंवाए हैं और कम रन रेट के कारण अंक तालिका में टेबल टॉपर KKR से एक स्थान निचे दूसरे स्थान पर है। वहीं DC ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की उम्मीद जताई है।
दोनों टीमों के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही कप्तानों ने भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम में जगह बनाई है। यह दो विकेटकीपर-बल्लेबाजों और उनकी टीमों के बीच सीधा मुकाबला होगा। RR के कप्तान संजू सैमसन ने सीजन की शुरुआत में दिल्ली को 12 रनों से हराया था। क्या पंत उस हार का बदला लेंगे और अपनी आईपीएल 2024 प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को अपने हाथों में रखेंगे।
Anshul Kamboj: मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच में किया कमाल, जानें कौन हैं अंशुल कंबोज? -India News
मुकाबले को लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, खलील अहमद, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल
IPL 2024: SRH को हराकर हार्दिक पंड्या का बयान आया सामने, सूर्यकुमार को लेकर कही ये बात
हेड टू हेड रिकॉर्ड
- खेले गए मैच: 28
- DC जीता: 13
- RR जीता: 15