Sports News:
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिपक हुड्डा लगातार लकी साबित हो रहे हैं। दरअसल 27 साल के दीपक हुड्डा ने इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर अबतक जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें भारतीय टीम को जीत मिली है। ऐसे में हुड्डा को भारतीय टीम के लिए लकी बताया जा रहा है। बता दें हुड्डा ने अब तक 7 वनडे इंटरनेशनल में बल्ले से 140 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम पर 274 रन दर्ज हैं।
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हरा कर सीरीज पर किया कब्जा
कल यानी शनिवार को टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से मात दी। जीत के साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा। टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा करने के बाद ये बात तो साफ है कि अगला मुकाबला कोई भी जीते सीरीज टीम इंडिया के नाम ही होगा।
दीपक हुड्डा ने कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के साथ ही दीपक हुड्डा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। दरअसल इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर दीपक हुड्डा ने अबतक भारत के लिए टी20 और वनडे को मिलाकर कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें भारत को हर मैच में जीत मिली है। दीपक हुड्डा 2017 से कई सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन फरवरी 2022 में ही उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला। बता दें दीपक हुड्डा के प्लेइंग-11 में रहते हुए भारतीय टीम ने सात वनडे और नौ टी20 मैच जीते हैं। यह इंटरनेशल लेवल पर पदार्पण के बाद किसी खिलाड़ी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है।
ये भी पढ़े- एशिया कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप 2022 से हुए बाहर