India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे विश्व कप के 25वें मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका 45 रन के स्कोर पर लगा, जब बेयरस्टो 45 के कुल स्कोर पर विकेट पर आउट हो गए। इसके बाद टीम 156 रन पर ऑल-आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने आठ विकेट रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

नहीं बन पाई बड़ी साझेदारी

पहला विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड की टीम लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। इंग्लैंड की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी यह रही कि उनके बल्लेबाज कोई भी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज पचास रन के आँकड़े को छू नहीं सका। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बेन स्टोक्स बनाए। स्टोक्स ने अपनी 73 गेंदों की पारी के दौरान 43 रनों का योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो ने 30 रन, डेविड मलान ने 28 रन बनाए। इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज तो दहाई आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

शानदार रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 156 रन पर समेट दिया। श्रीलंका ने सबसे अधिक विकेट लाहिरू कुमारा ने सात ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिया है। महीश तीक्षणा ने 8.2 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया है। जबकि , कसुन रजिथा ने सात ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिए हैं। एंजेलो मैथ्यूज को भी दो विकेट मिला है। मैथ्यूज ने 5 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया है।

झटकों से उबरकर दर्ज की जीत

157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने आठ विकेट शेष रहते हुए इंग्लैंड पर जीत दर्ज की। श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने नाबाद 77 रन और सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 65 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलाई। इससे पहले श्रीलंका की टीम ने 9 रन को स्कोर पर अपना पहला और 23 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। हालांकि, इसके बाद निसंका  और समरविक्रमा ने टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: इस क्रिकेटर को क्यों मिला गोल्ड मेडल? वजह जान रह जाएंगे हैरान

Cricket World Cup 2023: पाक क्रिकेट टीम नहीं कर पाई थी यह काम, इस खिलाड़ी ने दिया अंजाम

Cricket World Cup 2023: क्विंटन डी कॉक ने शानदार 173 रनों की पारी खेली। तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड