होम / IPL 2023, GT vs DC:दिल्ली ने गुजरात को 5 रनों से दी पटखनी, अमन खान ने जड़ा अर्धशतक

IPL 2023, GT vs DC:दिल्ली ने गुजरात को 5 रनों से दी पटखनी, अमन खान ने जड़ा अर्धशतक

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 3, 2023, 9:00 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2023, GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन के 44वे मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें दिल्ली ने  गुजरात को 5 रन से पटखनी दिया।  बता दें कि दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिय था। पहली पारी खेलते हुए दिल्ली की टीम ने गुजरात के सामने 131 रन का टारगेट रखा था। वहीं दूसरी पारी में टरारगेट का पिछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 125/6 रन ही बना पायी।

  • हार्दिक पंड्या और अभिनव मनोहर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
  • अमन खान ने बनाया 51 रन

अमन खान ने बनाया 51 रन

अमन खान ने अच्छी साझेदारी निभाई। अमन ने 44 गेंद में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 30 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया। वहीं आखिरी में रिपल पटेल ने 13 गेंद में 23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हार्दिक पंड्या ने लगाया अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 53 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद पारी खेला। जिसमे वह 7 चौके भी लगाए। वही अभिनव मनोहर ने 33 गेंदो में 23 रन बनाया। राहुल तेवतिया ने 7 गेंद में तीन छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर),प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल,मनीष पांडे, राइली रूसो, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा।

ये भी पढ़े-  वॉर्नर की टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं गुजरात के स्पिन गेंदबाज राशिद खान, जानें क्या हो सकती है प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन ?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT