India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना आज भी जारी है। पहलवानों की मांग है कि जब तक यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी हम ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। इसी कड़ी में धरने पर बैठे पहलवान आज जंतर मंतर के पास बंगला साहेब गुरुद्वारा पहुंचे हैं। वहां पर पहलवानों ने मत्था टेका इस दौरान गुरुद्वारे में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद इंटरनेशनल रेसलर साक्षी मल्लिक ने कहा कि हमें जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम लोग बंगला साहिब गुरुद्वारे मत्था टेकने गए थे हम बेटियों की आवाज बनकर सामने आए हैं। अगर इससे किसी को कोई दिक्कत है तो अपनी आवाज उठाय।
दूसरी तरफ पहलवान विनेश फोगट ने कहा कि मंदिर और गुरूद्वारे जाने का कारण सिर्फ ईश्वर से आशीर्वाद लेना है। हम किसी खास धर्म में नहीं मानते, इसलिए हर जगह ताकत मांगने के लिए लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 21 मई तक का समय केंद्र सरकार को दिया है। उसके बाद जो एक्शन होगा हम देखेंगे हमारे बड़े बुजुर्ग जो तय करेंगे वही होगा। सभी राजनीतिक पार्टियों को हमने आमंत्रित किया है, हमारा मंच सबके लिए खुला है।
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…