India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli: कितने दिन, कितने महीने और न कितने साल बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। दिल्ली टूर्नामेंट के ग्रुप चरण का आखिरी मैच रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच के जरिए विराट कोहली ने 12 साल से भी ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की। मैच में दिल्ली की अगुआई आयुष बदोनी कर रहे हैं।
मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद स्टैंड्स में मौजूद फैंस कोहली को फील्डिंग के लिए मैदान पर आते देख उनसे गेंदबाजी करने की मांग करने लगे। फैंस ‘कोहली को बॉलिंग दो’ के नारे लगाने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
2012 के बाद कोहली का पहला रणजी मैच
आपको बता दें कि मैच के पहले दिन अब तक कुल 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की है, जिसमें कप्तान आयुष बदोनी भी शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस की मांग के बाद विराट कोहली गेंदबाजी के लिए मैदान पर आते हैं या नहीं। बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में खेला था। अब कोहली 12 साल से भी ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं।
खराब फॉर्केम के चलते कोहली की रणजी में वापसी
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली थी। इस सीरीज में बल्लेबाज विराट कोहली फ्लॉप नजर आए। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेली। इसके बाद कोहली ने बाकी चार मैचों में कुल 90 रन बनाए। इस तरह उन्होंने 5 टेस्ट में सिर्फ 90 रन बनाए। इसके बाद कोहली समेत सभी भारतीय सितारों ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने का फैसला किया।
कौन हैं हरप्रीत कौर बबला? जिन्होंने चुनाव से पहले तोड़ दिए Arvind Kejriwal के हौसले, BJP की बड़ी जीत