India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Protest Delhi: जंतर मंतर पर बुधवार देर रात हुए बवाल के बाद गुरुवार 4 मई को पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की, पहलवानों ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है। उनकी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद थीं।
सरकार हमारे मेडस वापिस ले सकती है- बजरंग पुनिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो ऐसे में उनके मेडल और पुरस्कार सरकार वापस ले सकती है। हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे।
हम लोगों को गाली दी जा रही है- बजरंग पुनिया
बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि इस आंदोलन को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, हमारा आंदोलन न्याय के लिए हैं और इसमें सभी का समर्थन मिल रहा है। पुनिया ने कहा कि पुलिस उनके ही इशारे पर काम कर रही हैं जब से एफआईआर दर्ज हुई हैं, तब से ही हम लोगों को गाली दी जा रही है।
मुझे गाली दी गई- विनेश फोगाट
विनेश फोगाट ने कहा कि मुझे गाली दी गई, पुलिस का व्यवहार आक्रमण वाला था, हमने बेड मंगवाया था, रात में ही पुलिस को शिकायत दे दी है, पुलिस वाला ड्रिंक कर रहा था पुलिस वाला नशे में था। विनेश ने भी कहा कि वह अपना मेडल वापस करने को तैयार हैं यहां तक की मेडल के साथ जान भी ले लो।
ये भी पढ़ें-UP Nikay Chunav: फिरोजाबाद में पकड़े गए फर्जी मतदाता, पांच महिलाएं, चार पुरुष शामिल