इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Dhoni’s Fanatics Can’t Stand Front Of Mumbai: IPL-14 के दूसरे फेज का बिगुल बज चुका है। आज शाम यूयएई में धोनी और रोहित की टीमें भिड़ेंगी। वैसे तो दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में काफी मजबूत हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि मुंबई इंडियंस के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पाते। यह कारण है कि दोनों टीमों में जितने भी मैच हुए हैं, उनमें आधे से ज्यादा मुम्बई इंडियंस ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच हुए हैं, जिनमें से 61% प्रतिशत यानि 19 मैच मुम्बई इंडियंस ने जीते हैं जबकि 12 मैच धोनी की टीम ने।
इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 1 मई को खेला गया था, जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे। जबरदस्त और रोमांच से भरे मैच में मुंबई की टीम ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। अब देखना ये है कि आज शाम होने वाले दूसरे फेज के पहले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है?
Also Read : आईपीएल का पूरा शेडयूल जानिए
चेन्नई जीती तो होगी टॉप पर
फिलहाल चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में नंबर 2 पर है। लेकिन इस बार कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पास नंबर 1 बनने का मौका है। भारतीय टाइमिंग के अनुसार रविवार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए काफी कुछ दांव पर होगा। अगर चेन्नई की टीम जीती तो वह पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर आ जाएगी।
Also Read : जानिए किस टीम ने कितनी बार जीती है IPL की ट्राफी