India News (इंडिया न्यूज), Rishabh Pant: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के कई हीरो रहे लेकिन ऋषभ पंत ने इस मैच में पूरी लाइमलाइट बटोर ली। दरअसल ऋषभ पंत को दूसरी पारी में अपने शतक के दौरान बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करते हुए देखा गया था जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब ऋषभ पंत का और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय विकेटकीपर कुछ ऐसा करता हुआ नजर आ रहा है जो चर्चा का विषय बन गया है।
विरोधी टीम का प्लान सुनता भारतीय विकेटकीपर
पिछले दिनों भारत के ज्यादातर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बिजी थे। दलीप ट्रॉफी के दौरान इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले गए मुकाबले ऋषभ पंत विरोधी टीम के हडल में शामिल होकर उनकी बातें सुनते पाए गए थे। शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए जब फील्डिंग के लिए उतर रही थी तो पंत विरोधी टीम के होने के बाद भी हडल में शामिल हो गए और उनके गेम प्लान को सुनने लगे। इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, पंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि ऋषभ फील्ड पर हमेशा मस्ती मजाक करते हुए देखे जाते हैं। पंत अपनी स्टंप माइक रिकॉर्डिंग के बेहद लोकप्रिय है उन्हें फील्ड पर कुछ ना कुछ कमेंट पास करते हुए आपने जरूर सुना होगा।
Rajasthan IAS-IPS Transfer List: महिला IPS बनी 4 जिलों की SP, वंदिता राणा को सौंपी ये जिम्मेदारी
एक्सीडेंट के बाद शानदार वापसी
बता दें कि दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने पंत टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है, पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार शतक जमाया। इस सेंचुरी की बदौलत ही भारतीय टीम 515 रन का विशाल लक्ष्य रखने में कामयाब हुई। शुभमन गिल ने भी इस खिलाड़ी का पूरा साथ दिया और सेंचुरी ठोकी लेकिन जो पारी पंत के बल्ले से निकली उसने कप्तान रोहित शर्मा को पारी घोषित करने का वक्त दे दिया।