होम / Us Open 2021: ब्रुक्सबी को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे जोकोविच

Us Open 2021: ब्रुक्सबी को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे जोकोविच

India News Editor • LAST UPDATED : September 7, 2021, 1:55 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनिया के नंबन वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) यूएस ओपन (Us Open) के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। अंतिम-16 में खेले गए मैच में जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जेनसन ब्रुक्सबी (Jenson Brooksby) को मात दी। सर्बियाई स्टार ने इस मुकाबले में ब्रुक्सबी को 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। जोकोविच ने यह मुकाबला पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीता। क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद उन्होंने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। अंतिम आठ में अब जोकोविच का मुकाबला इटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा। पहले सेट में अमेरिकी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-1 से जीत लिया। उन्होंने जिस तरह से सेट में शॉट्स लगाए उसे देखकर यह लगा कि आज जोकोविच उलटफेर का शिकार हो जाएंगे। खुद जोकोविच को इस बात का एहसास नहीं होगा कि 99वीं रैंक वाला खिलाड़ी उनके खिलाफ ऐसे झन्नाटेदार शॉट्स लगाएगा। इस दौरान जोकोविच ने कई अपत्याशित गलतियां भी कीं। ब्रुक्सबी ने पहला सेट महज 29 मिनट में अपने नाम किया। पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने फिर शानदार वापसी की। दूसरे सेट में गजब का खेल दिखाते हुए उन्होंने 20 वर्षीय ब्रुक्सबी पर 6-3 से जीत दर्ज की। इसके बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच में वापस आने की कोशिश की लेकिन जोकोविच के अनुभव और खेल के आगे उनकी एक नहीं चली। सर्बियाई खिलाड़ी ने तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद चौथे सेट में भी जोकोविच का शानदार खेल जारी रही और उन्होंने यह सेट भी 6-2 से जीता। यूएस ओपन में साल 1880 के बाद से यह पहला मौका है जब अमेरिका का कोई भी महिला/पुरुष खिलाड़ी यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सका। मैच के बाद ब्रुक्सबी ने कहा, जोकोविच अच्छे रिटर्नर हैं। वह पिछले तीन सेटों में से प्रत्येक में ब्रुक्सबी के शुरूआती सर्विस गेम को तोड़ने में सफल रहे। इस जीत के साथ जोकोविच इस साल अपने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ बढ़ गए हैं। जोकोविच इस साल आॅस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने इस साल ग्रैंड स्लैम में लगातार 25 मैच जीते हैं।

लेटेस्ट खबरें

T20 World Cup 2024: अजीत अगरकर जल्द ही करेंगे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका-Indianews
Ira Khan ने शादी के 4 महीने बाद किया क्रिप्टिक पोस्ट, अकेलेपन के डर को किया जाहिर, फैंस हुए चिंतित -Indianews
Viral News: UPSC में सफल होने के बाद बेटा पहुंचा पिता के ऑफिस, दिया ऐसा सरप्राइज कि वीडियो हो गई वायरल- Indianews
DC vs SRH Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला-Indianews
LA हाउस में रेनोवेशन के बाद दोबारा शिफ्ट होंगे Priyanka Chopra-Nick Jonas, इस वजह से हुआ था कानूनी विवाद -Indianews
Everest Spice: सिंगापुर में बैन लगाए जाने के बाद, ऐवरेस्ट मसाला कंपनी ने दी सफाई, कही यह बात
Iran-Israel Conflict: इजरायल के हमले में ईरान को हुआ जबरदस्त नुकसान, सैटेलाइट इमेज में हुआ बड़ा खुलासा