Ravindra Jadeja, DRS in Indore Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy-2023) के तीसरे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फिकी दिखी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया की पहली पारी महज 109 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दिन का खेल समाप्त होने तक 47 रन की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 4 विकेट गिर गए। इस बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसे लेकर भारतीय फैंस नाराज हो गए।
जडेजा ने की ये बड़ी गलती
बता दें पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को lbw आउट करने के मकसद से रिव्यू लिया। गेंद पैड पर काफी नीचे लगी थी और इसी वजह से जडेजा काफी उत्साहित नजर आए। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेने को तैयार नहीं थे लेकिन जडेजा ने उन पर दबाव डाला और जबरन रिव्यू दिलाया जो बेकार हो गया। फिर पारी के 10वें ओवर में भी जडेजा ने ख्वाजा के सामने ही DRS खराब करा दिया। फिर पारी के 45वें ओवर में भी जडेजा ने रिव्य खराब कर दिया। पारी में 3 ही डीआरएस मिलते हैं और तीनों ही खराब पहले दिन हो गए।
जडेजा का ड्रेसिंग रूम में क्लास लगने की उम्मीद
अभी भारत को दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करानी है, लेकिन उसके पास डीआरएस नहीं बचे हैं। ऊपर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब उस्मान ख्वाजा के सामने डीआरएस लेने में कतरा रहे थे, तभी जडेजा ने उन पर दबाव बनाया। ऐसे में ये माना जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में कप्तान ने इस बात को लेकर जरूर जडेजा की क्लास लगाई होगी। इतना ही नहीं फैंस भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ कमेंट करते दिख रहे हैं।