इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Dravid Will Be Indian Coach : राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के कोच बनने की खबर सामने आते ही विश्व क्रिकेट में खलबली मच गई है। खबर है कि द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल लेंगे। उनका पहला बड़ा मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो बाकी देशों को अभी से ही चेतावनी दे दी है।
वॉन ने किया सावधान रहने का ट्वीट (Dravid Will Be Indian Coach)
वॉन ने ट्विटर पर लिखा, अगर यह सच है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे, तो बाकी देशों को सावधान हो जाना चाहिए। वॉन के साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी द्रविड़ के कोच बनने की खबर सामने आने के बाद मजेदार ट्वीट किया। जाफर ने द्रविड़ के कोच बनने का श्रेय शार्दुल ठाकुर को दे दिया।
लार्ड शार्दुल की विश पूरी (Dravid Will Be Indian Coach)
जाफर ने लिखा कि कल तक यह मीडिया रिपोर्ट्स आ रही थीं कि राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बने रहेंगे, लेकिन आज सुबह यह खबर ब्रेक हुई कि वो टीम इंडिया के कोच बन रहे। तो आधी रात को ऐसा क्या हुआ? मेरा अनुमान है कि लॉर्ड शार्दुल ने अपने जन्मदिन पर यह विश मांगते हुए केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाई थीं कि राहुल भाई उन्हें कोचिंग दें। शायद उनकी यही मुराद पूरी हो गई।
द्रविड़ 2023 विश्व कप तक कोच रहेंगे (Dravid Will Be Indian Coach)
इससे पहले शनिवार सुबह यह खबर आई कि राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए हामी भर दी है। उन्होंने शुक्रवार को कढछ फाइनल के दौरान अपनी सहमति जताई। टाइम्स आॅफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ T20 विश्व कप के बाद कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। यानी बतौर हेड कोच द्रविड़ का पहला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगा।
दरअसल, द्रविड़ को कोच बनाने का फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की उनके साथ हुई मीटिंग के बाद हुआ। इन दोनों ने द्रविड़ से यह जिम्मेदारी संभालने की गुजारिश की थी। पहले तो द्रविड़ कोच बनने से इनकार कर रहे थे। लेकिन इस बार वो मान गए।
Also Read : IPL 2021 Final : चेन्नई सुपरकिंग का कलेजा मुंह में आया, जीत की दहलीज पर बिखराव
द्रविड़ को मिलेंगे 10 करोड़ (Dravid Will Be Indian Coach)
टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ का करार 2023 के विश्व कप तक रहेगा। उन्हें 2 सालों के लिए बतौर फीस 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि, इस पर अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Also Read : Rahul Dravid Will Be Head Coach टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के हेड कोच
Connect With Us : Twitter Facebook