India News (इंडिया न्यूज), Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 मैचों में विराट कोहली के एकमात्र शतक के बाद उनका बल्ला लगातार खामोश रहा है। हर बार बाहर जाती गेंदों को छेड़कर किंग कोहली आउट हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे टेस्ट मैच से टीम से जुड़े कप्तान रोहित शर्मा ने बेहद ही घटिया बल्लेबाजी की है। इन दोनों के खराब फॉर्म की वजह से दोनों के रिटायर्टमेन्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाया जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के दो पुराने बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस से फैंस काफी चिंतित है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग करने लगे हैं। रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद वह एडिलेड टेस्ट में टीम से जुड़े और कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
सोशल मीडिया पर फैंस ने कर डाली ये मांग
रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस खासे नाराज नजर आ रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग उठाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई ट्रेंड देखने को मिले, जिनमें #RetireRohit #KohliRetirement और #HappyRetirement प्रमुख हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा जैसे आक्रामक खिलाड़ी को अब वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, रोहित शर्मा या विराट ने अभी तक अपने भविष्य को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। अगले कुछ महीनों तक भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त कार्यक्रम के कारण यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और विराट इस चुनौती को किस तरह से लेते हैं।
पाचों पांडव के साथ पत्नी रूप में ऐसे बंटा था द्रौपदी का समय, कितने दिन बिताती थीं किसके साथ समय?
टी-20 फॉमेट से दोनों ने एकसाथ लिया था सन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साल 2024 में टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा ये सवाल उठाया जा रहा है कि, क्या एक बार फिर उस पल को दोहरा पाएगी। यह बड़ा सवाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सीरीज में अब तक रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का परफॉर्मेंस
उसके बाद तीसरे टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 10 रन बनाए और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई, इन दोनों मैचों में रोहित शर्मा ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और फ्लॉप साबित हुए, इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में रोहित बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने उन्हें निराश किया और वह 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए। रोहित का स्ट्राइक रेट भी धीमा रहा है, जिससे टीम पर दबाव बना है। रोहित शर्मा ने पिछली 14 पारियों में 11 की औसत से सिर्फ 155 रन बनाए हैं।
एक ही गलती लगातार कर रहे हैं किंग कोहली
अगर हम विराट कोहली के टेस्ट में परफॉर्मेंस की बात करें तो वो सबसे ख़राब दौर से गुजर रहे हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी वो काफी नीचे चले गए हैं। हालांकि पर्थ टेस्ट में विराट कोहली दूसरी पारी में शतक लगाने में कामयाब हुए थे। इसके बाद वो लगातार एक ही गलती से आउट हो रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी महानता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। किंग कोहली लगातार चौथी, पांचवीं, छठी विकेट के गेंदों को छेड़कर विराट आउट होते हुए नजर आ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में विराट का परमॉर्मेंस
विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए और दूसरी पारी में शतक लगाकर वापसी की उम्मीद जगाई, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए। उसके बाद तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 3 रन बनाए और दूसरी पारी में उनकी बारी नहीं आई और टेस्ट ड्रॉ हो गया, इन सभी मैचों में विराट ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने 36 रनों की पारी खेली और इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। विराट दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनकी किस्मत और फॉर्म दोनों ने उन्हें निराश किया और वे 5 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बन गए।