PAK VS AFG ASIA CUP 2022:
एशिया कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है ऐसे में क्रिकेट फैंस भी बेहद उत्साहित हैं बता दें कल यानी 7 सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला हालांकि पाकिस्तान ने मुकाबले को 1 विकेट से जीत कर अपना बना लिया। खास बात ये है कि पाकिस्तान के मैच जीतते ही भारत एशिया कप से बाहर हो गया लेकिन इन सब से परे यह मैच जिस वजह से सुर्खियों मे रहा वो है। दोनों देशों के फैंस के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद हुई लडाई ।
आपस में भीड़ गए फैंस
बता दें अफगानिस्तान के हार के बाद पाकिस्तानी फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए और एक्साइटमेंट में कुछ ऐसा करने लगे जिससे अफगानिस्तानी फैंस नाराज हो गए और उसके बाद जो हुआ वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें इसके बाद दोनों तरफ के बाद आपस में भीड़ गए जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में ये देख सकते हैं कि अफगानिस्तान के दर्शकों ने स्टेडियम में काफी हंगामा किया। पाकिस्तान के दर्शकों के साथ मारपीट की और स्टेडियम की कुर्सियां भी तोड़ने लगे थे।
ये है लड़ाई की वजह
बता दें सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा रहा है और बताया जा रहा है कि इस डांस के बाद ही दोनों ग्रुप में झड़प शुरू हुई थी। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है कुछ कहा नहीं जा सकता। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैन जीत के बाद अफगानिस्तान के फैंस के सामने उनको चिढ़ाते हुए डांस कर रहा था जिसे देखकर इस बात का अंदजा लगाया जा सकता है कि इसी डांस के बाद अफगानिस्तानी फैंस भड़क गए और मारपीट शुरू हो गई।
ये भी पढ़े – एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला