India News (इंडिया न्यूज़),Durand Cup: डूरंड कप के 132वें संस्करण का कोलकाता में आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ। भव्य समारोह के बीच कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फूटबॉल को किक मारकर इसका उद्घाटन किया।
बता दे डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना और दुनिया का तीसरा सबसे पुराना फूटबॉल टूर्नामेंट है।
- एशिया का सबसे पुराना फूटबॉल टूर्नामेंट है डूरंड कप
- बंगाल की मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
पहला मैच मोहन बागान और बांग्लादेश आर्मी के बीच जारी है। 27 साल बाद डूरंड कप में विदेशी टीमें खेल रही हैं। मोहन बागान (मोहन बागान सुपर जाइंट) ने पिछले सीजन में इंडियन सुपर लीग जीता था।
उल्लेखनीय है कि इस बार पश्चिम बंगाल के कोलकाता, असम के शहर गुवाहाटी और कोकराझार और मेगालय की राजनधानी शिलांग में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का पहला मुकाबला आज, IPL के ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू