India News (इंडिया न्यूज), Dwayne Bravo Retirement: दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक ड्वेन ब्रावो ने संन्यास की घोषणा कर दी है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) के दौरान उन्होंने इस लीग से भी संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जहां तक CPL की बात है तो ब्रावो ने अपने करियर में 10 साल से ज्यादा समय ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ बिताया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा, “यह सफर काफी अद्भुत रहा है। आज मैं CPL लीग से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं। यह मेरा CPL का आखिरी सीजन होगा जिसमें मैं अपने घरेलू और कैरेबियाई लोगों के सामने अपने प्रोफेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलने जा रहा हूं। यहीं से मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और अब यहीं पर मेरा आखिरी मैच होगा।”
टी20 के महानतम खिलाड़ियों में से एक
ड्वेन ब्रावो जल्द ही 41 साल की उम्र पार करने वाले हैं और वे दो दशकों से भी ज्यादा समय से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार डेथ बॉलिंग के लिए मशहूर ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने दुनिया भर में क्लब और फैंचाइजी क्रिकेट खेला और 578 मैचों के अपने ऐतिहासिक टी20 करियर में उन्होंने 6,970 रन बनाए हैं और 630 विकेट लिए हैं। सीपीएल 2024 सीजन के अंत तक ये आंकड़े बढ़ सकते हैं।
आईपीएल में 2022 में लिया था संन्यास
आपको याद दिला दें कि ड्वेन ब्रावो ने भी कई सालों तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अपने खेल से रोमांचित किया। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके ब्रावो ने दिसंबर 2022 में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। वह अब सीएसके के गेंदबाजी कोच के तौर पर आईपीएल से जुड़े हैं।
जो रूट ने पूरी की शतकों की हाफ सेंचुरी, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास