India News(इंडिया न्यूज), t20 World Cup: भारत में लोगो के बीच क्रिकेट का क्रेज अलग ही देखने को मिलता हैं। 2023 के वर्ल्ड कप में फाइनल्स ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया था जिसके बाद लोग अपनी उम्मीद टी20 वर्ल्ड कप से लगाने लग गए थे। 2024 में रोहित शर्मा कि कप्तानी में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। भारत ने सारे मैचों में जीत हासिल कर फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है और आज भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल खेलेगी।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है जो कि एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल बिल्लोरे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है जिस वजह से वह काफी सुरखिया बटोर रहे हैं। चलिए आपको बताते है की प्रफुल ऐसा क्या ने शेयर किया है जिस वजह वह से उनकी इतनी तारीफ हो रही हैं।

  • प्रफुल की पोस्ट
  • प्रफुल को माना जाता है भारत के लिए पनौती
  • प्रफुल को पनौती क्यों मानते है लोग?

बिना दवा खाए इस तरह खून से तुरंत बाहर होगा गंदा कोलेस्ट्रॉल -IndiaNews

प्रफुल की पोस्ट

प्रफुल ने अपने  x (पूर्व ट्विटर) पर एक अजीबो गरीब पोस्ट डाली हैं जिसमें वह हमारी राइवलरी टीम यानी साउथ अफ्रीका को स्पोर्ट करते हुए दिख रहे है और उन्होनें नीचे कैप्शन में लिखा हैं कि ”आई सटेंड विड साउथ अफ्रीका”। आपको यह सुनकर हैरानगी होगी इस पोस्ट पर लोगो ने उनको ट्रोल करने कि बजाए उनकी जमकर तारीफ की हैं। ऐसे ही सेमीफाइनल के पहले प्रफुल ने इंगलेंड को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट डाली थी, जिस के बाद उस मैच में भारत की जीत हुई थी।

प्रफुल को माना जाता है भारत के लिए पनौती

दरअसल काफी लोगो का ऐसा मानना है कि जिसको भी प्रफुल सपोर्ट करते है उसका डाउन्फॉल शुरु हो जाता है। लोगो का कहना है कि प्रफुल भारतीय टीम के लिए पनौती है। यदि वह आज के फाइनल में भारत को स्पोर्ट करेंगें तो आज हमारा हारना तय हैं।

Rajkot Airport: बारिश में एयरपोर्ट बना हादसों का हॉटसपॉट, दिल्ली के बाद राजकोट में बाल-बाल बचे लोग-Indianews

प्रफुल को पनौती क्यों मानते है लोग?

प्रफुल ने 21 जून को भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ एक सेल्फी शेयर की थी जिसके बाद अगले ही मैच में सूर्यकुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 6 रन ही बनाए और तभी वह आउट हो गए थे। इसके बाद लोग बिल्लोरे को पनौती बुलाने लग गए। लोग एडिटिंग के जरिए बिल्लोरे की फोटो को उस टीम के प्लेयर्स के साथ जोड़कर शेयर करने लगे जिनके खिलाफ भारत का मैच होना था।

Neet पेपर लीक मामले में आया नया मोड़, जानें CBI ने क्यों पत्रकार को किया गिरफ्तार -IndiaNews