इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final :
आज न्यूजीलैंड की टीम इंंग्लैंड के खिलाफ पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी। टी20 विश्व कप 2016 के पहले सेमीफाइनल में भी यह दोनों टीमें भिड़ी थी। जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी। हालांकि इंग्लैंड की टीम 2016 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी। ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final

वहीं उसके बाद विश्व कप 2019 में भी दोनों टीमों का सामना फाइनल में हुआ था। जिसमें मैच टाई होने के बाद दोनों टीमों में सुपर ओवर भी टाई हो गया था। जिसके बाद मैच का फैसला बाउंड्री की गणना के आधार पर हुआ। जिसमें इंग्लैंड की टीम विजयी बनी और विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिहाज से एक बुरी खबर है कि ओपनर जेसन रॉय चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। आज एक बार फिर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

दोनों टीमों का बल्लेबाजी क्रम है फार्म में ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final

 

इंग्लैंड के बल्लेबाजी की बात करें तो उसे जेसन राय के वर्ल्ड कप के बाहर हो जाने से बड़ा झटका लगा है। राय को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के आखिरी लीग मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आता है। ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर लय में नजर आ रहे हैं। बटलर ने इस वर्ल्ड कप में एक शतक भी लगाया है। और वे एकेले ऐसे खिलाड़ी हैं। जो इस वर्ल्ड कप में शतका लगाने में कामयाब हुए हैं। वहीं कप्तान मोर्गन, मोइन अली जैसे ताबतोड़ बल्लेबाज इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं।

वहीं अगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो वे भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की तनफ से सर्वाधिक रन बनाये हैं। तो वहीं उनके जोड़ीदार डेरिल मिचेल बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। कप्तान केन विलियमसन भी एक ऐसे बल्लेबाज है। जो मैच के रूख को पलट सकते हैं। वहीं निशम जैसे बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मैच और भी रोमाचंक हो जाता है। ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final

आदिल रशिद और ईश सोढ़ी पर रहेंगी नजरें ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final

इंग्लैंड के दाएं हाथ के लेग स्पीनर आदिल रशिद और न्यूजीलैंड के दाएं हाथ लेग स्पीनर ईश सोढ़ी का स्पीनर दोनों का ही इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पीन गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। इन दोनों की भूमिका इस मैच में अहम हो जाती है।

आमने-सामने की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final

अगर दोनों टीमों के बीच टी20 प्ररूप में हुए मैचों की बात करें तो दोनों टीमें अब 21 बार एक-दूसरे के सामने आ चुकी है। वहीं इन 21 मैचों में से 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं न्यूजीलैंड ने सिर्फ 7 ही मैचों में जीत हासिल हुई है। दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। टी20 में इन 21 मुकाबलों के दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 57.14% रहा है वहीं न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत केवल 33.3% ही रहा है। वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर फाइनल में जगह बनाने के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

पिच रिपोर्ट ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final

अबू धाबी की पिच भी शारजाह जैसी है और यहां भी बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है। लेकिन यह मैदान दुबई और शारजाह से काफी बड़ा है। इसलिए यहां बाउंड्री कम ही लगती है। वहीं इस मैदान पर स्पिनरों का औसत प्रति विकेट 33 रन है जबकि तेज गेंदबाजों का औसत प्रति विकेट 29 रन है।

अत: स्पिनरों को इस मैदान पर ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली। लेकिन यहां रात के मैचों में ओस अधिक होगी। इसलिए दोपहर और शाम के मैच बहुत अलग होंगे। ओस की वजह से रात वाले मैचों में सेकंड पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकता है। ENG beat NZ in T20 World Cup 2016 Semi Final

Read More : 3 weaknesses of AUS against PAK in T20 Semi Final सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की 3 बड़ी कमजोरियां

Connect With Us : Twitter Facebook