ENG vs AUS Test:ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड 10 विकेट के नुकसान पर 592 रन बना लिया है। अब इंग्लैड के पास 275 रन की बढ़त है। इस तरह इंग्लिश टीम 275 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरेगी। अब तक एशेज में इंग्लैंड ने पहली पारी में 12 बार ऑस्ट्रेलिया पर 200+ रन की लीड हासिल की है। इन सभी 12 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की।
इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 189 रन बनाए। जो रूट ने 84 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 61 रन की पारी खेली। मोईन अली ने 54 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 51 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो अनलकी रहे और वह 81 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे। वह एशेज में 99 रन पर पारी के अंत तक नाबाद रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ 1995 में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म होने के बाद 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, बेयरस्टो टेस्ट में दो बार 99 के स्कोर वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले एमजेके स्मिथ, ज्यॉफ्री बॉयकॉट और माइकल एथरटन ऐसा कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करे तो जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…