नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 को आज अपना वीजेती मिल जाएगा बता दें सबको पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान और इंग्लैंड ने फाइल की रेस में खूद को बरकरार रखा। ऐसे में इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला आज रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा. दोनों टीमें दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेंगी. बता दें पाकिस्तान ने साल 2009 में पहली बार इस चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. बाबर आजम एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था जबकि 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने अंतिम चार में भारत को 10 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी है.
इस टूर्नामेंट में बारिश एक बार फिर बाधा बन सकती है। इस टूर्नामेंट में बारिश की वजह से कई मैच रद्द हुए और कई मैचों का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत भी निकालना पड़ा। अब फाइनल मैच में भी बारिश बाधा बन सकती है। हालांकि, आईसीसी ने पहले ही इसकी तैयारी कर ली थी और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना बहुत ज्यादा है।
इस दिन मेलबर्न में बारिश की संभावना 95 फीसदी है। ऐसे में अगर यह मुकाबला समय पर शुरू हो जाता है, तो भी बारिश की खलल पड़ना लगभग तय है। अगर रविवार के दिन मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो सोमवार को बाकी के ओवर किए जाएंगे। हालांकि, सोमवार को भी बारिश की संभावना 95 फीसदी है। ऐसे में दूसरे दिन का खेल भी धुल जाने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस स्थिति में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें संयुक्त विजेता बनेंगी। इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी भी संयुक्त विजेता नहीं रहे हैं।
आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए बारिश से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। फाइनल मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 10 ओवर का खेल जरूरी है, जबकि सामान्य मैचों में बारिश होने पर एक पारी में कम से कम पांच ओवर का खेल जरूरी होता है। बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने यह भी तय किया है कि अगर पहले दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से ही शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – ENG vs PAK T20 World Cup Final: जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी, दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकार्ड
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: दिसंबर का महीना जल्द ही खत्म होने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Demise: भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
Manmohan Singh: 10 साल तक देश के पीएम पद पर रहे मनमोहन सिंह ने जब…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा…
Manmohan Singh Demise: निधन से पहले मनमोहन सिंह के बोले मीडिया से वो आखिरी चंद…