इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (ENG vs SA 1st Test):
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार से शुरू हो रहे लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA 1st Test) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने जुलाई में एजबेस्टन में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
जिसमें बतौर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को टीम में खिलाया गया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में बेन फॉक्स की वापसी हुई है। इंग्लैंड की टीम ने उस टेस्ट मैच से केवल एक ही बदलाव किया है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 17 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा।
वहीं दूसरा टेस्ट 25 अगस्त से शुरू होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 8 सितंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच सफ़ेद गेंद की सीरीज भी खेली गई थी। जिसमें 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 मैच शामिल थे।
दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी श्रृंखला में बेहद सुसंगत थी। जबकि इंग्लैंड के लिए यह बिल्कुल विपरीत था। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण नतीजा नहीं निकाल सका था।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, एलेक्स लीज़, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़े : टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रुख जारी रखेगा इंग्लैंड: जेम्स एंडरसन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube