India News(इंडिया न्यूज),James Anderson: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 42 साल के जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया। यह एंडरसन का 188वां और आखिरी टेस्ट मैच था। एंडरसन ने अपनी काबिलियत से क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। जेम्स एंडरसन कमाई के मामले में भी किसी क्रिकेटर से कम नहीं हैं।

आलीशान घर और दमदार कारें

एंडरसन पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, आलीशान घर और लग्जरी कारें हैं। एंडरसन लग्जरी कारों के बहुत शौकीन हैं। उनके पास कई महंगी कारें हैं और एक आलीशान घर भी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जेम्स एंडरसन की कुल संपत्ति करीब 160 करोड़ रुपये है। उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से सालाना 80 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी मिलती है। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड के एंबेसडर भी हैं, जिससे उनकी कमाई और भी बढ़ जाती है। जेम्स एंडरसन की जिंदगी उनकी गेंदबाजी जितनी ही आलीशान है। चेशायर में उनका बेहद आलीशान घर है। इसके अलावा उनके पास BMW M3 और ऑडी R6 जैसी दमदार कारें भी हैं।

WLC 2024 Final: IND vs PAK के बीच खेला जाएगा WLC 2024 का फाइनल मुकाबला, जानें कब और कहां देखें यह मैच

एंडरसन गेंदबाजी में भी कर चुके हैं कमाल

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज होने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है। उनके नाम 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में 2.79 की इकॉनमी से 704 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 194 वनडे मैचों में 4.92 की इकॉनमी से 269 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7.84 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 रन देकर 7 विकेट है। इसके अलावा वनडे में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 23 रन देकर 5 विकेट है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जेम्स एंडरसन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट है। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 704 विकेट हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज हैं।

Paris 2024 Olympics: खेलों के इस महाकुंभ में नहीं होगा ये गेम शामिल, जानें इसके पीछे की ये खास वजह