शेन वॉर्न, माइकल वॉन, केविन पीटरसन आए भारत के समर्थन में

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ind and England के बीच आज मैनचेस्टर में खेले जाने वाला 5वां टेस्ट मैच रद्द हो गया है। भारतीय कैंप के कोच रवि शास्त्री के बाद 3 और सदस्य कोरोना पॉजीटिव आ गए हैं। ECB ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना के डर से खेलने से मना कर दिया। ऐसे में इसे इंग्लैंड को वॉकओवर देना माना जाएं और उसे विजयी घोषित किया जाएं। लेकिन इस मसले पर अभी पेंच फंसा हुआ है। क्योंकि यदि ऐसा होता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और भारतीय टीम का सीरिज जीतने का सपना बिना खेले ही टूट जाएगा जबकि भारतीय टीम काफी अच्छे फार्म में नजर आ रही है। यदि इंग्लैंड को वॉकओवर न दिया तो इसे बराबर बांटा जाएगा और ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है और वह सीरिज जीत जाएगी।
वहीं अब इस पूरे मुद्दे पर शेन वॉर्न, माइकल वॉन, केविन पीटरसन और नासिर हुसैन ने अपनी राय दी है। इन्होंने भारतीय टीम का समर्थन किया और कहा है कि सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका में ऐसा ही किया था। आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने ट्वीट किया कि यह बहुत बड़ी निराशाजनक है, यह शानदार सीरीज रही है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का कहना है कि टेस्ट नहीं खेलने का फैसला करने के लिए भारतीय टीम पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। इंग्लैंड ने कोविड-19 के डर के कारण दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया था जिससे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसे में भारत की आलोचना नहीं होनी चाहिए।

Also Read : BCCI ने ईसीबी को दिया 5वें टेस्ट के रिशेडयूल का आफर