India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू हुआ है।इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एक शानदार पत्रकार की आधी-अधूरी अंग्रेजी सुनते ही उन्हें दिन में तारे नजर आने लगे। पाकिस्तानी रिपोर्टर ने इतनी बेतरतीब भाषा में सवाल पूछे कि बेन स्टोक्स अपना सिर खुजाते रह गए। वह पत्रकार की अंग्रेजी समझ ही नहीं पाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेन स्टोक्स दंग

पाकिस्तानी पत्रकार ने खुद के बनाए शब्दों को मिलाकर इंग्लिश टीम के कप्तान से सवाल पूछे। इस दौरान बेन स्टोक्स को कुछ समझ नहीं आया। उन्होंने सॉरी कहा, जिसके बाद इस पत्रकार ने अपनी बात दो-तीन बार दोहराई लेकिन ये बातें स्टोक्स के सिर के ऊपर से उड़ गईं। एक बार तो वह काफी असहज हो गए। हालांकि, तीसरी बार उन्होंने अपने तरीके से सवाल का जवाब देना शुरू कर दिया।

पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल

दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार बेन स्टोक्स से पूछना चाहता था कि जैसे इंग्लैंड ने मुल्तान में पहले टेस्ट में 823 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, क्या इंग्लैंड एक बार फिर ये कारनामा दोहरा पाएगा। उस मैच में पाकिस्तान पूरी तरह से प्रतियोगिता से बाहर हो गया था, तो क्या इंग्लैंड एक बार फिर उसी इरादे से रावलपिंडी में उतरने वाला है। हालांकि, बेन स्टोक्स को उनकी अंग्रेजी बिल्कुल भी समझ में नहीं आई। पत्रकार ने दो-तीन बार अपना सवाल दोहराया, हर बार कुछ नए और अजीब शब्द जोड़ते हुए लेकिन वो अपनी बात ठीक से नहीं कह पाए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हुई शर्मसार घटना, पहले 7 साल की मासूम बच्ची से की हैवानियत, फिर जलाया जिंदा