India News (इंडिया न्यूज़), Moeen Ali Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मोईन अली का संन्यास इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मोईन अली ने 68 टेस्ट मैचों के अलावा 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले है। इन तीनों फॉर्मेट में मोईन अली ने क्रमश: 204, 111 और 51 विकेट चटकाए है। इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में मोईन अली के नाम कुल 3094 रन दर्ज हैं। जबकि वनडे फॉर्मेट में इस ऑलराउंडर ने 2355 रन बनाए. वहीं टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने 1229 रन बनाए है।
मोईन अली ने अपने रिटायरमेंट पर कहा कि मैं कुछ दिन इंतजार कर सकता हूं और फिर से इंग्लैंड के लिए खेलने की कोशिश कर सकता हूं, लेकिन मुझे पता है कि मैं वास्तव में ऐसा नहीं कर पाऊंगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं अच्छा नहीं हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मैं खेल सकता हूं। लेकिन मुझे पता है कि चीजें कैसी हैं, और टीम को एक और चक्र में विकसित होने की जरूरत है। दरअसल, इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले मोईन अली का बाहर होना अंग्रेजों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
मोईन अली के आंकड़े बताते हैं कि वह अपनी फिरकी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाया है। मोईन अली भारतीय महान बल्लेबाज विराट कोहली के लिए मुसीबत बने रहे। मोईन अली ने तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली को खूब परेशान किया। मोईन अली ने तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली को 10 बार अपना शिकार बनाया। जिसमें उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 10 बार उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा मोईन अली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले।
2003 वर्ल्ड कप में जब सचिन ने पाक गेंदबाजों की निकाली हवा, सहवाग ने बताया बेहतरीन किस्सा
NPS Investment Plan: नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) हर भारतीय नागरिक के लिए एक बेहतरीन रिटायरमेंट…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Gas Tragedy: मध्य प्रदेश में इंदौर के पीथमपुर क्षेत्र में रामकी…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Patta Case: किसी ने सही कहा है कि भले ही…
India News (इंडिया न्यूज), Namo Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत'…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से महाकुंभ मेला…
इजरायल हमास वार के शुरू होने के बाद से ही अमेरिका ने इजरायल का साथ…