India News (इंडिया न्यूज़),The Ashes: हेडिंग्ली में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। पहली पारी ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने शतक जड़ा। वहीं इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 5 विकेट लिए। पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इस मैच को अगर आस्ट्रेलिया जीत लेता है तो वह सीरीज को अपना नाम करने में सफल हो जाएगा। बता दे इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंगेलैड में 22 साल पहले यह सीरीज अपने नाम किया था। वहीं, इंग्लैंड की इस मैच को जीत कर सीरीज में बना रहना चाहेगा।

मिचेल मार्श ने जड़ा शतक

टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जल्दी ही अपना विकेट खो बैठे जिसकी वजह से 85 रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो डेविड वार्नर 4 रन बना कर आउट हो गए। उस्मान ख्वाजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो दिए। मार्नस लाबुशेन 21 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जो की अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहें थे उनसे शतक की उम्मीद थी। लेकिन आज उनका बल्ला भी खामोश रहा,  स्मिथ जो कि पिछले दोनों मैचों में शतक बनाए थे। आज 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के गिरते हुए पारी को संभाला। मार्श ने 118 रन की शानदार पारी खेली। चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240 रन था। चाय काल के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय पर मैदान पर नहीं टीक सका। एलेक्स कैरी 8 रन बनाए, मिचेल स्टार्क 2 रन, टॉड मर्फी 13 रन बनाए। वहीं कप्तान पैट कमिंस बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

मार्क वुड ने झटके 5 विकेट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी की। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 और क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

इंग्लैंड: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ऑली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।