India News (इंडिया न्यूज़), England vs Australia: बेयरेस्टो का वो रन आउट ही था जो लॉर्ड्स टेस्ट में निर्णायक साबित हुआ और इस मैच में इंग्लैंड को 43 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद क्रिकेटर और हो या राजनेता हर कोई ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेलभावना पर सवाल उठा रहा है। बता दें, जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे खेल भावना के विपरीत बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को फटकार लगाई है।

सुनक में किया अपनी टीम का समर्थन

बता दें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बयान जारी कर अपनी टीम और कप्तान का समर्थन किया है। पीएम की प्रेस टीम की ओर से दिए बयान में कहा गया,’जॉनी बेयरस्टो का विवादास्पद तरीके से आउट होना खेल भावना के बिल्कुल विपरीत था। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यह भी कहा है कि ‘ हम अपनी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के बयान से पूरी तरह से सहमत है।

इंग्लैंड की टीम ने भी जताई निराशा

बता दें, इस रन आउट विवाद पर इंग्लैंड की टीम भी निराशा जाहिर कर चुकी है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टर्निंग प्वाइंट था लेकिन मैं कभी भी इस तरह से मैच जीतने के पक्ष में नहीं हूं। मैच के बाद बेन स्टोक्स ने भी इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि वह कभी मैच जीतने के लिए ऐसा नहीं करेंगे। हालांकि मैच के बाद पैट कमिंस से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एलेक्स कैरी ने बेहतरीन एफर्ट किया और यह मैच के लिए रोमांचक क्षण था।