India News(इंडिया न्यूज), Euro Cup 2024: यूरो कप विजेता स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी और खिताब हासिल किया। आपको बता दें कि स्पेन ने चौथी बार ये ट्रॉफी हासिल की और इंग्लैंड का सपना एक बार फिर टूट गया। यूरो कप की ट्रॉफी को 4 बार जीतने वाली स्पेन पहली टीम है हालांकि इस 12 साल के बाद 2024 में स्पेन ने जीत दर्ज की है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
स्पेन और इंग्लैंड के बीच यूरो कप 2024 के फाइनल मैच की बात करें तो उन्हें मैच के पहले गोल के लिए 47वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जिसमें स्पेन के निको ने पहला गोल किया जो 47वें मिनट में आया। यहां से स्पेन ने मैच में 1-0 की बढ़त जरूर ले ली थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने तेजी से वापसी की और मैच के 73वें मिनट में पामर ने गोलकीपर को छकाते हुए जबरदस्त गोल किया, जिससे मैच 1-1 की बराबरी पर आ गया।
1-1 से बराबरी के इस मैच के साथ ही इंग्लैंड ने काफी आक्रामक खेलना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में स्पेनिश टीम भी ऐसा ही करती नजर आई और उनके अनुभवी खिलाड़ी ओयारजाबल ने खेल के 86वें मिनट में गोल करके स्पेन को इस मैच में 2-1 की बढ़त दिला दी। 90 मिनट के खेल के बाद इंग्लैंड की टीम अतिरिक्त समय के 4 मिनट में भी गोल नहीं कर सकी और स्पेन ने 12 साल बाद यूरो कप अपने नाम कर लिया जिसमें उसने खिताबी मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया। वहीं, पहली बार यूरो कप जीतने में नाकाम रहने पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के चेहरों पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी।
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…