India News (इंडिया न्यूज), Graham Thorpe Death: 5 अगस्त को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन हो गया था। ग्राहम थोर्प के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तकरीबन दो सालों से वह खराब स्वास्थ्य के कारण डिप्रेशन और चिंता से जूझ रहे थे। वहीं, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ग्राहम थोर्प के निधन की घोषणा तो की लेकिन उनकी मौत का कोई कारण नहीं बताया था। अब ग्राहम थोर्प की मौत पर वाइफ अमांडा की प्रतिक्रिया सामने आई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन के साथ दिए एक इंटरव्यू में अमांडा ने खुलासा किया कि निधन से पहले खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी।
‘वह अवसाद और चिंता से पीड़ित थे’
‘द टाइम्स’ ने थोर्प की पत्नी के हवाले से बताया कि उनकी पत्नी और दो बेटियाँ थीं, जिनसे वह बहुत प्यार करते थे और हम भी उन्हें पूरे दिल से प्यार करते थे, फिर भी वह ठीक नहीं हो पाए। हाल के दिनों में वह बहुत बीमार थे और उन्हें वाकई लगता था कि उनके बिना हमारा जीवन बेहतर होगा लेकिन उनकी जान चली गई और हम तबाह हो गए। वह आगे कहती हैं कि ग्राहम पिछले कुछ सालों से अवसाद और चिंता से पीड़ित थे, जिसके कारण उन्होंने मई 2022 में अपनी जान लेने की कोशिश की, जिसके कारण उन्हें कई दिन गहन चिकित्सा इकाई में बिताने पड़े। वह अवसाद और चिंता से पीड़ित थे जो कभी-कभी बेहद गंभीर हो जाती थी।
ऐसा रहा ग्राहम थोर्प का क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि ग्राहम थोर्प 1993 से 2005 तक इंग्लैंड के लिए खेले। 100 टेस्ट मैचों के अलावा इस क्रिकेटर ने 82 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। ग्राहम थोर्प ने टेस्ट मैचों में 16 शतक लगाए और 38 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 2380 रन बनाए। साथ ही 21 अर्धशतक भी जड़े।
‘मुझे यकीन है आपने…’ ऋषभ पंत ने भारतीय चैम्पियंस को इस अलग अंदाज में दी बधाई