India News(इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के सन्यास वाले ऐलान ने सभी भारतीयों के मन में एक संकोच डाल दिया है। जनता उनसे अपील कर रही है कि वो इतना बड़ा फैसला निराशा या गुस्से में न लें। बता दें कि विनेश ने सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन हो जाने के कारम उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इस बीच WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने पीटीआई से कहा कि वो विनेश को समझाएंगे और इस फैसले पर न अड़ने के लिए आग्रह करेंगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे सोशल मीडिया के जरिए विनेश फोगाट के सन्यास के बारे में पता चला। मैं हैरान हूं कि उन्होंने खुद इतना बड़ा फैसला ले लिया, इसलिए मैं भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह भावुक होकर इतना बड़ा फैसला न लें और इस मुश्किल दौर से उबरकर सोच-समझकर फैसला लें। हम उनसे बात भी करेंगे।
Paris Olympics में Neeraj Chopra ने किया कमाल, जीता सिल्वर मेडल
इससे पहले डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) से विनेश को समय देने की अपील भी की थी, लेकिन यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने उनकी मांग खारिज कर दी थी। विनेश से जहां स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद थी, वहीं वजन में महज 100 ग्राम के अंतर ने उन्हें अंदर तक हिला दिया है। कल उनकी एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा उनसे मिलने पहुंची थीं। उस तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा था कि विनेश कितना रोई होंगी, क्योंकि उनकी आंखों के नीचे सूजन साफ दिखाई दे रही थी।
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…