India News (इंडिया न्यूज), Fast Bowler Injury: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहें हैं। ये खिलाड़ी अपने करियर के ज्यादातर हिस्से में चोटों से परेशान ही रहा है। दीपक चाहर भारत के लिए पिछले किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए है।
बता दें कि, कुछ समय के लिए टीम में वापस आकर फिर टीम से बाहर हो गए। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इस खिलाड़ी का एक बार फिर से टीम में वापसी हो सकती है। दीपक चाह चोट से ठीक हो चुके है और टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से वापसी कर सकते है।
टीम में वापसी के लिए तैयार हैं दीपक चाहर
चाहर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि अब वो पूरी तरह फिट हैं और टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल टीम में वापसी के लिए कोशिश कर रहा हूं। मैंने हाल ही में राजस्थान प्रीमियर लीग (आरपीएल ) टूर्नामेंट खेला है। रविवार तक मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी में था। भारतीय टीम एशियन गेम्स के लिए चीन जा रही है, मैं उनके साथ अभ्यास कर रहा था। अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान ज्यादातर समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले दीपक का मानना खिलाड़ी को निराश होने की जगह ऐसी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए।
चोट के कारण मेरा करियर काफी प्रभावित हुआ है: दीपक चाहर
दीपक चाहर ने भारत के लिए दिसंबर 2022 में अपना पिछला मैच खेला था। दीपक चाहर ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए निराश होना अच्छा नहीं होता। जो चीज आपके हाथ में नहीं है उसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। मेरे हाथ में फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है। मैं उस मामले में तैयार हूं और जब भी मौका मिलेगा टीम के लिए सौ परसेंट दूंगा।
दीपक चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और आगामी वर्ल्ड कप तथा एशियन गेम्स की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि चोट के कारण मेरा करियर काफी प्रभावित हुआ है। कुछ लोग कम चोटिल होते हैं लेकिन मैं अपनी तरफ से सब कुछ करने के बाद भी ज्यादा चोटिल हो जाता हूं।
Read More: ODI वर्ल्ड कप में भारत ने इतनी बार बनाई जगह, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड