खेल

IND VS PAK: कुर्सी की पेटियां बांध लीजिए, अब भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

India News (इंडिया न्यूज़), IND VS PAK:  वक़्त रहते पाकिस्तान में शहबाज़ सरकार को होश आया और अपनी टीम को विश्व कप खेलने के लिए भारत जाने की इजाज़त दे दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा- “खेल को पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। उम्मीद है कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।”

14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच

भारत में एकदिवसीय विश्व कप 2 महीने बाद 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ है। भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का मुक़ाबला पहले 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब ये मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। कुर्सी की पेटियां बांध लीजिए, हाईवोल्टेज मैच का मैदान तैयार है। सामने पाकिस्तान होगा, वो पाकिस्तान जिसके ख़िलाफ़ मैच देखना 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के रोंगटे खड़े कर देता है।

15 अक्टूबर तक बहुत सी यादें उमड़-घुमड़ कर आएंगी, इन्हें आने देना है। जावेद मियांदाद का बंदर जैसे उछलना, वेंकटेश प्रसाद का आमिर सोहेल को बाहर का रास्ता दिखाना, अजय जडेजा का वक़ार यूनुस को स्लॉग ओवर्स में धो डालना। सब कुछ याद कीजिएगा। भारत-पाकिस्तान का मैच और वो भी वर्ल्ड कप में, किसी जंग से कम भी तो नहीं।

1992 का विश्व कप पाकिस्तान ने अपने नाम किया

भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले में रोमांच चरम पर होता है और खिलाड़ियों पर दबाव किसी प्रेशर कुकर से कम नहीं रहता। खिलाड़ी आपस में भिड़ते हैं, रस्साक़शी और स्लेजिंग होती है। ऑस्ट्रेलिया में 1992 का विश्व कप हो रहा था, वही विश्व कप जिसे अंत में पाकिस्तान ने इमरान ख़ान की कप्तानी में अपने नाम किया। जावेद मियांदाद भारत के ख़िलाफ़ बल्लेबाजी कर रहे थे।

‘जंपिंग जैक’ के नाम से जाने जाते है जावेद मियांदाद

भारत ने पाकिस्तान को यही कोई 217 रनों का लक्ष्य दिया था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गेंदबाज़ी कर रहे थे, विकेट के पीछे खड़े थे किरन मोरे जो साथियों की हौसला अफ़ज़ाई कर रहे थे। जावेद मियांदाद को ग़ुस्सा आया। जावेद इतना चिढ़ गए कि क्रीज़ पर मेंढक की तरह उछलने लगे। इसे 31 साल बाद भी क्रिकेट के ‘जंपिंग जैक’ मियांदाद कंट्रोवर्सी के नाम से जाना जाता है। भारत ने ये मुक़ाबला 43 रन से जीत लिया था।

1996 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल की गजब कहानी..

1996 वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में तो ग़ज़ब ही हो गया। पाकिस्तान 287 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका मारा और उनकी ओर देखते हुए उंगली से इशारा कर दिया। ये लेग कटर स्पेशलिस्ट वेंकटेश को चैलेंज था।

वेंकटेश ग़ुस्से में थे, अगली गेंद पर ओवर द विकेट गेंदबाजी करने की जगह राउंड द विकेट आ गए और आमिर सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद सोहेल को उन्हीं के अंदाज़ में उंगली दिखाते हुए पवेलियन लौटने का इशारा कर दिया।

हरभजन सिंह और मोहम्मद यूसुफ़ के बीच मारपीट होते होते बचा…

2003 के विश्व कप में तो हद ही हो गई। टर्बनेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद यूसुफ़ के बीच शुरू हुआ एक मज़ाक मारपीट में तब्दील होते होते बचा। ख़ुद भज्जी ने बताया कि लंच का वक़्त था, हरभजन के सामने वाली टेबल पर मोहम्मद यूसुफ़-शोएब अख़्तर थे। ये सभी खिलाड़ी पंजाबी बोलने में दक्ष रहे। पंजाबी में मज़ाक चल रहा था, एक दूसरे की जमकर खिंचाई हो रही थी। तभी मोहम्मद यूसूफ़ ने भज्जी पर निजी टिप्पणी कर दी और धर्म के बारे में कुछ बोला। इससे पहले कि कोई समझ पाता, भज्जी और यूसुफ़ के हाथ में ‘छुरी-कांटे’ थे।

1952 में भारत की सिफ़ारिश पर पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट टीम का दर्जा मिला

1952 का साल था, भारत के बंटवारे के पांच साल गुज़र चुके थे। पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट टीम का दर्जा मिला और वो भी भारत की सिफ़ारिश पर। इसी साल पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया, तीन टेस्ट मैच हुए। पाकिस्तान 2-1 से सीरीज़ हार गया। तब से अब तक जब-जब दोनों देश भिड़े, गर्मी-जज़्बा-जज़्बात सब चरम पर रहे।

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में खटास का असर मैचों पर भी दिखता है….

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में खटास है, जिसका असर मैचों पर भी दिखता है। मुझे पिछले साल का एशिया कप याद है, 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच था, जिसके टिकट पाने की अनोखी होड़ शुरू हो गई । दुबई के इस मैच के टिकट 15 अगस्त को बिकने शुरू हुए थे और महज़ 2 घंटे में सारे टिकट बिक गए। क्रिकेट के लाखों दीवानों को 5 लाख से अधिक की ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट में शामिल होना पड़ा।

ख़ैर एक बार फिर कुर्सी की पेटियां बांध लीजिए, भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे, हर गेंद और हर शॉट पर हम और आप चीखेंगे, बरसेंगे, उल्लासित होंगे।

लेखक राशिद हाशमी इंडिया न्यूज़ चैनल के कार्यकारी संपादक हैं।

Read More: नूंह से भिवानी आए एसपी वरुण सिंगल ने दिया कई दिशा निर्देश..

Itvnetwork Team

Recent Posts

Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद

India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…

5 minutes ago

बैंक की दीवार काटकर करोड़ों की चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल

इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…

5 minutes ago

Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी

India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…

22 minutes ago

Jaipur:दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल

स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…

28 minutes ago