India News (इंडिया न्यूज), Naman Ojha father: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के पिता विनय ओझा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. विनय ओझा को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है और 7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, साल 2013 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में हुए 1.25 करोड़ रुपये के गबन मामले में कोर्ट ने 11 साल बाद अपना फैसला सुनाया है. इस चर्चित मामले में चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई है।
इनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा भी शामिल हैं। नमन ओझा के पिता विनय ओझा को सजा आपको बता दें, इस मामले में नमन ओझा के पिता विनय ओझा को साल 2022 में ही गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, साल 2013 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा जौलखेड़ा में पदस्थ अभिषेक रत्नम, विनय ओझा और अन्य ने मिलकर फर्जी नाम और फोटो के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया और बैंक से पैसे निकाल लिए. फिर करीब सवा करोड़ रुपए की रकम निकाल ली गई।
इस मामले का मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम था, जिसने बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का दुरुपयोग कर फर्जी खातों के जरिए गबन को अंजाम दिया। अब कोर्ट ने अभिषेक रत्नम के अलावा विनय ओझा को 10 साल की जेल और 80 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। धनराज पवार और लखन हिंगवे को भी 7 साल की जेल और 7-7 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। सरकारी वकील राजेश साबले के मुताबिक जांच में पता चला कि आरोपियों ने बैंक अधिकारियों की आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर फर्जी खातों के जरिए पैसों का गबन किया। मामले की जांच के दौरान बैंक के कैशियर दीनानाथ राठौर की मौत हो गई। वहीं, प्रशिक्षु शाखा प्रबंधक नीलेश छत्रोले, जिनके आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया था, को कोर्ट ने बरी कर दिया। एडवोकेट विशाल कोडले ने बताया कि आरोपियों ने एजेंटों के जरिए फर्जी खाते खोलकर गबन किया था, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं 4 मैच
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 2021 की शुरुआत में संन्यास की घोषणा की थी। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 56 रन, वनडे में 1 रन और टी20 में 12 रन बनाए। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 शतकों के साथ कुल 9753 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में भी उनके नाम 4278 रन हैं, जिसमें 9 शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में भी 2972 रन बनाए।
Viral Video: एक महिला पहलवान 85 किलो और 86 किलो वजन के दो पुरुष पहलवानों…
India News (इंडिया न्यूज) Promotion of IAS officers : प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा…
India News (इंडिया न्यूज) Sangita Kumari : जनवरी 2024 में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी…
Allu Arjun: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के चाचा हैं। उनकी…
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25…
10 नंबर नाके पर सस्पेंस से भरी चेकिंग India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर…