India News (इंडिया न्यूज़), world cup 2023: भारत के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि, आग में पूरा ड्रेसिंग रूम जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लग गया।
आईसीसी क्रिकेट एक दिवसीय विश्व कप के शुरू होने में अब कुछ ही महीनें बचा है। बीसीसीआई विश्व कप के सफल आयोजन के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटी है, लेकिन इसी बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आग लगने की घटना सामने आई है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम के ड्रेसिंग में रूम में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग बुधवार रात 11:50 बजे लगी। शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि आग शॉट सर्किट से लगी है। आग काफी बड़ी थी जिस पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को एक घंटे से अधिक समय लग गया।
इस आग की घटना से ड्रेसिंग रूम के फॉल्स सीलिंग काफी जल गई है। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में रखा काफी सामान भी जल गया। वहीं क्रिकेटरों द्वारा इस्तेमाल किए गए उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। इस आग की घटना के बाद फिलहाल पूरे ईडन गार्डन का संपर्क काट दिया गया है।
आपकों बता दें कि, कुछ दिन पहले ही आईसीसी की एक टीम ने ईडन गार्डन्स का दौरा किया था। बंगाल क्रिकेट संघ के द्वारा आईसीसी के सामने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट भी पेश की जिससे की वह काफी संतुष्ट भी थे। लेकिन इस आग की घटना ने अब चिंता बढ़ा दी है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी अब जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक आग काफी बड़ी थी, जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन दमकल कर्मियों की सतर्कता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इसके बावजूद ड्रेसिंग में रखे खिलाड़ीयों के कई यादगार सामान जलने की खबर सामने आई है।
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स को पांच मैचों की मेजबानी मिली है। इस पांच में से एक मैच सेमीफाइनल का भी है। ईडन गार्डन्स मैदान पर पहला मैच 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेला होना है, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच है।
वहीं तीसरा मुकाबला 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। 11 नवंबर को यहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टक्कर होनी है जबकि दूसरे सेमीफाइनल का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा।
Read More: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद की स्थायी समिति से दिया इस्तीफा
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 को न केवल आध्यात्मिकता का महापर्व, बल्कि स्वच्छता और…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों…