FIFA WC 2022: कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप में शनिवार यानी 10 दिसंबर को पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई है। मोरक्को ने अल थुमामा स्टेडियम में उसे 1-0 से हराया है। इसके साथ ही वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन चुकी है। वहीं, पुर्तगाल के खिलाड़ी इस हार से बेहद निराश हैं। इसी बीच उन्होंने रेफरी को लेकर फीफा की आलोचना की है।
आपको बता दें कि अनुभवी डिफेंडर पेपे और मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस ने मुकाबले में अर्जेंटीना के रेफरी को बहाल करने पर सवाल खड़ा किया है। दोनों का कहना है कि विश्व कप में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने की साजिश रची जा रही है। पेपे ने पुर्तगाली टेलीविजन पर कहा है कि “अर्जेंटीना के रेफरी का हमारे मैच में होना अस्वीकार्य है।” पेपे ने अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले का हवाला दिया है। मुकाबले के बाद लियोनल मेसी ने रेफरी की आलोचना की थी।
पेपे ने आगे कहा कि “हमने दूसरे हाफ में क्या खेला? उनका गोलकीपर जमीन पर गिर गया। सिर्फ आठ मिनट का इंजरी टाइम दिया गया। हमने कड़ी मेहनत की और रेफरी ने केवल 8 मिनट जोड़ा।” बता दें कि इस मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाले फेसुंडो टेल्लो अर्जेंटीना के रहने वाले हैं। उनको कोपा लिबर्टाडोरेस, अर्जेंटीना प्रीमियर डिवीजन, कॉनमेबोल प्री-ओलंपिक क्वालीफायर और फीफा विश्व कप दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर के मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाने का अनुभव है।
जानकारी दे दें कि फेसुंडो टेल्लो का यह पहला विश्व कप है। इनको 2019 में फीफा रेफरी पैनल में शामिल किया गया था। टेलो ने कतर में दो मुकाबलो में रेफरी की भूमिका निभाई है। ब्रूनो फर्नांडीस ने फीफा की आलोचना की और कहा कि ”हमें पहले से ही पता है कि यहां किस तरह काम हो रहा है। मैच से पहले ही हमें इस बात का अंदाजा था कि किस तरह के रेफरी का सामना करना पड़ेगा। दुर्भाग्य से इस प्रतियोगिता में पुर्तगाल का कोई रेफरी नहीं है। यहां उन देशों के रेफरी हैं जो अभी भी टूर्नामेंट में बनी हुई हैं। सभी अर्जेंटीना को ही ट्रॉफी देना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें पहले ही ट्रॉफी दे देनी चाहिए।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…