FIFA WC 2022: कतर में हो रहे फुटबॉल विश्व कप में शनिवार यानी 10 दिसंबर को पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई है। मोरक्को ने अल थुमामा स्टेडियम में उसे 1-0 से हराया है। इसके साथ ही वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन चुकी है। वहीं, पुर्तगाल के खिलाड़ी इस हार से बेहद निराश हैं। इसी बीच उन्होंने रेफरी को लेकर फीफा की आलोचना की है।
आपको बता दें कि अनुभवी डिफेंडर पेपे और मिडफील्डर ब्रूनो फर्नांडीस ने मुकाबले में अर्जेंटीना के रेफरी को बहाल करने पर सवाल खड़ा किया है। दोनों का कहना है कि विश्व कप में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने की साजिश रची जा रही है। पेपे ने पुर्तगाली टेलीविजन पर कहा है कि “अर्जेंटीना के रेफरी का हमारे मैच में होना अस्वीकार्य है।” पेपे ने अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले का हवाला दिया है। मुकाबले के बाद लियोनल मेसी ने रेफरी की आलोचना की थी।
पेपे ने आगे कहा कि “हमने दूसरे हाफ में क्या खेला? उनका गोलकीपर जमीन पर गिर गया। सिर्फ आठ मिनट का इंजरी टाइम दिया गया। हमने कड़ी मेहनत की और रेफरी ने केवल 8 मिनट जोड़ा।” बता दें कि इस मुकाबले में रेफरी की भूमिका निभाने वाले फेसुंडो टेल्लो अर्जेंटीना के रहने वाले हैं। उनको कोपा लिबर्टाडोरेस, अर्जेंटीना प्रीमियर डिवीजन, कॉनमेबोल प्री-ओलंपिक क्वालीफायर और फीफा विश्व कप दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर के मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाने का अनुभव है।
जानकारी दे दें कि फेसुंडो टेल्लो का यह पहला विश्व कप है। इनको 2019 में फीफा रेफरी पैनल में शामिल किया गया था। टेलो ने कतर में दो मुकाबलो में रेफरी की भूमिका निभाई है। ब्रूनो फर्नांडीस ने फीफा की आलोचना की और कहा कि ”हमें पहले से ही पता है कि यहां किस तरह काम हो रहा है। मैच से पहले ही हमें इस बात का अंदाजा था कि किस तरह के रेफरी का सामना करना पड़ेगा। दुर्भाग्य से इस प्रतियोगिता में पुर्तगाल का कोई रेफरी नहीं है। यहां उन देशों के रेफरी हैं जो अभी भी टूर्नामेंट में बनी हुई हैं। सभी अर्जेंटीना को ही ट्रॉफी देना चाहते हैं। अगर ऐसा है तो उन्हें पहले ही ट्रॉफी दे देनी चाहिए।”
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…