India News (इंडिया न्यूज़), Fifa Women’s World Cup 2023:फीफा महिला विश्व कप 2023 के सेमिफाइनल में स्पेन ने अपनी जगह पक्की कर ली है। स्पेन ने अतिरिक्त समय में सलमा पैरालुएलो के निर्णायक गोल की बदौलत फीफा महिला विश्व कप 2023 के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। मुकाबला वेलिंगटन रीजनल स्टेडियम में खेला गया जहां मारियोना काल्डेंटी ने 81वें मिनट में पेनल्टी पर स्पेन का पहला गोल किया। लेकिन स्टेफनी वैन डर ग्रैट (90+1वां मिनट) ने नीदरलैंड के लिये गोल जमाकर मुकाबले को अतिरिक्त समय में पहुंचा दिया। अंततः, सलमा ने 111वें मिनट में फील्ड गोल दागकर स्पेन को सेमीफाइनल में पहुंचाया, जहां उसका सामना स्वीडन से होगा।
विश्व कप के पहले क्वार्टरफाइनल में स्पेन ने 80 मिनट तक मैच पर दबदबा बनाकर रखा। निर्धारित समय समाप्त होने से 10 मिनट पहले वैन डर ग्रैट का हाथ गेंद से लगने के कारण स्पेन को अपना पहला गोल करने का मौका मिला। काल्डेंटी ने इस मौके का फायदा उठाया और पेनल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
वैन डर ग्रैट ने इसके बाद सेंटर बैक की जगह फॉरवर्ड पंक्ति में जगह ली और जल्द ही अपनी गलती को सुधारते हुए नीदरलैंड के लिये स्कोर बराबर कर दिया। स्टॉपेज टाइम में वैन डर ग्रैट के गोल के कारण नीदरलैंड को एक जीवनदान मिला, हालांकि सलमा स्पेन को एक बार फिर बढ़त दिलाने में कामयाब रहीं। नीदरलैंड ने अतिरिक्त समय में अधिक आत्मविश्वास दिखाया और लिनेथ बीरेन्स्टेन की बदौलत कई मौके भी बनाये। बढ़त हासिल करने की कोशिश में हालांकि नीदरलैंड का डिफेंस कमज़ोर पड़ गया और सलमा ने बाईं ओर से डच गोल की ओर जगह बनाते हुए निर्णायक गोल किया।
स्पेन के कोच जॉर्ज विल्डा ने कहा, “आप हमेशा ऐसे पल का सपना देखते हैं। हम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। हम दुनिया की चार सर्वश्रेष्ठ टीमों में से हैं, लेकिन हम रुकने वाले नहीं। आज, हम ज़रूर जश्न मनाएंगे, लेकिन कल हम सेमीफाइनल की तैयारी करेंगे क्योंकि हम फाइनल खेलना चाहते हैं।”
नीदरलैंड के कोच एंड्रीस जोंकर ने कहा, “स्पेन ने हम पर काफी दबाव डाला, लेकिन हमने संघर्ष किया। हमारे पास आज जीत हासिल करने के लिये अतिरिक्त समय में दो बेहतरीन मौके थे। मेरी भावनाएं मिली-जुली हैं। मैं बहुत निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर सके, लेकिन मुझे अपनी टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। हम बेहतर बनना चाहते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें-Cricket News: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम की समस्या आई सामने, रोहित शर्मा ने किया खुलासा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विमान दुर्घटना के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफ़ी मांगी…
Report: Pramod Panth India News(इंडिया न्यूज),MP News:गुना जिले के पिपल्या गांव में एक दर्दनाक हादसे…
Sambit Patra On Congress: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ नगर का अखाड़ा सेक्टर अखाड़ों के विविध धार्मिक…
India News (इंडिया न्यूज),up news: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक ने बिजली…
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से…